Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शिवपाल सिंह यादव ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर कहा कि हमारी पार्टी वक्फ संशोधन बिल का विरोध करती है और करती रहेगी

शिवपाल सिंह यादव ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर कहा कि हमारी पार्टी वक्फ संशोधन बिल का विरोध करती है और करती रहेगी
X

केंद्र सरकार ने बुधवार को लोकसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पेश कर दिया है. इस बिल को लेकर समाजवादी पार्टी ने सदन में ही जमकर विरोध किया. इससे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर कहा कि हमारी पार्टी वक्फ संशोधन बिल का विरोध करती है और करती रहेगी. इसके साथ ही सपा नेता ने इशारे में कहा कि सरकार समाज के कुछ लोगों को चुन-चुन कर अपमानित करने का काम कर रही है.

सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग देश को बांटने का काम कर रहे हैं, जिससे देश कमजोर होगा. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सवाल पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा की सभी धर्म के कार्यक्रमों पर सरकार को व्यवस्था करनी चाहिए अगर व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं तो गद्दी को छोड़ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि संविधान में लिखा है कि सभी समाज के लोगों को अपने-अपने धार्मिक त्योहार मनाने का अधिकार है और सरकारों की उनके त्यौहार को मनाने की व्यवस्था देने का काम होता है. अगर यह व्यवस्था नहीं दे रहे हैं तो यह तानाशाही कर रहे हैं मनमानी कर रहे हैं, पूरा देश अब आंदोलन मांग रहा है और अब आगे आंदोलन होगा.

नमाज पढ़ने के लिए भी सरकार को व्यवस्था करनी चाहिए- शिवपाल यादव

सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने रोड पर नमाज पढ़ने पर कहा कि सरकार तानाशाही कर रही है. लोकतंत्र में सरकार को सभी धर्म के धार्मिक कार्यों के लिए उनकी व्यवस्था करने के लिए कहा गया है अगर नमाज की बात है तो नमाज पढ़ने के लिए भी सरकार को व्यवस्था करनी चाहिए. वहीं एक सवाल जिस पर शिवपाल सिंह यादव से पूछा गया कि संभल में 52 जगह और मंदिर को चिन्हित किया गया है. इस पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सरकार सिर्फ पुराने पन्ने पलट रही है जिस देश टूटेगा यह देश तोड़ने का काम कर रहे हैं जिससे जनता आंदोलन होगी.

जनता को बीजेपी बांट रही है- शिवपाल यादव

इसके साथ ही शिवपाल सिंह यादव ने कहा की जनता को बीजेपी बांट रही है, जनता अब इसका जवाब देगी. आंदोलन के रूप में आगे के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकारों को समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन पूरे देश से उखाड़ फेंकेंगे. यूपी के चुनाव में भी समाजवादी पार्टी पूरी तरह से तैयार है. बीजेपी जहां उत्तर प्रदेश में अपने 8 वर्ष पर पीठ थपथपा रही है, वहीं पूरे प्रदेश में जनता परेशान है. आगे के चुनाव में इसका असर देखने को मिलेगा.

Next Story
Share it