Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अयोध्या में राम नवमी की मची धूम, सभी मंदिरों में धार्मिक आयोजन कार्यक्रमों की मची धूम

अयोध्या में राम नवमी की मची धूम, सभी मंदिरों में धार्मिक आयोजन कार्यक्रमों की मची धूम
X

सब मिली आओ री सजनी,मंगल गाये

लाखों की संख्या में राम भक्त पहुंच रहे हैं अयोध्या, 6 अप्रैल को दिन में भगवान श्री राम का होगा प्राकट्य उत्सव

अयोध्या। रामनवमी की पावन उत्सव पर आयोजित "अमृत कथा" झुंनकी घाट अयोध्या धाम के पूज्य महंत श्री करुणा निधान शरण जी महाराज का पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह को आशीर्वाद प्राप्त हुआ ,कथा वाचक व्यास पीठ पर विराजमान डॉक्टर प्रभंजनानंद जी महाराज के मुखारविंद से अमृत कथा का रसपान करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ ।

इस अवसर पर कथावाचक ने बताया कि अयोध्या में कथा सुनने से जीवन धन्य हो जाता है। कथा सुनने के साथ ही उसका अनुकरण करना चाहिए।

सरजू तट पर बसे रमणीक मनोरम दृश्य से परिपूर्ण सियाराम किला झुंकी घाट आश्रम अपनी पौराणिकता के लिए प्रसिद्ध है,।।

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह जी को पूज्य महाराज जी का सानिध्य आशीर्वाद सदा मिलता रहता है । जिनकी हम पर असीम कृपा हमेशा रहती है, आश्रम के अधिकारी संत प्रहलाद शरण जी, महंत बृजमोहन दास जी खाक चौक, महंत गिरनारी जी हमारे साथ वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास जी महाराज, पार्षद प्रियेश दास जी, सहयोगी श्री अमरजीत सिंह, श्री मनोज श्रीवास्तव जी, महेंद्र त्रिपाठी अयोध्या धाम, महेश प्रताप सिंह गुनगुन श्रीवास्तव सभी सहयोगी जनों के स्वागत से अभीभूत हूँ।

Next Story
Share it