शाहजहांपुर में युवक ने फाड़े धार्मिक किताब के पेज, गुस्साई भीड़ ने सड़क पर उतरकर की कार्रवाई की मांग

शाहजहांपुर। मानसिक कमजोर युवक की हरकत से जलालाबाद में गुरुवार रात तनावपूर्ण माहौल हो गया। उसने धार्मिक पुस्तक के पेज फाड़कर फेंक दिए थे। इससे गुस्साई मुस्लिम युवकों की भीड़ सड़क पर उतर आई। थाने से फोर्स पहुंचा, तब लोगों को घरों में वापस भेजा जा सका। रात 11.15 बजे पुलिस ने आरोपित मुस्लिम युवक को पकड़ लिया। सीओ अमित यादव ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। शुक्रवार को विस्तृत जांच के बाद उस पर कार्रवाई की जाएगी।
गुरुवार रात 10 बजे जलालाबाद में तहसील रोड पर टैंक के पास कुछ मुस्लिम युवकों ने धार्मिक पुस्तक के फटे हुए पेज देखे। उन्होंने इस पर नाराजगी जतानी शुरू कर दी। चंद मिनट में दर्जनों लोगों की भीड़ एकत्र होकर हंगामा करने लगी। एसडीएम दुर्गेश यादव व सीओ अमित चौरसिया ने उन्हें आश्वासन दिया कि पेज फाड़ने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद चार टीमें बनाकर आरोपित का सुराग जुटाया जाने लगा।
घरवाले बोले- मानसिक रूप से कमजोर है युवक
एसडीएम दुर्गेश यादव ने बताया कि जिस स्थान पर पेज मिले, उसके आसपास दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। उन्हीं कैमरों की फुटेज से आरोपित युवक के बारे में जानकारी मिली। फोर्स ने देर रात उसे पकड़ लिया। उसके स्वजन व आसपास के लोगों का कहना था कि वह मानसिक रूप से कमजोर है। उसे धार्मिक पुस्तक कहां मिली, इसकी जानकारी नहीं है। एएसपी ग्रामीण भंवरे दीक्षा अरुण ने बताया कि आरोपित पर प्राथमिकी पंजीकृत कराई जाएगी।