Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

प्रयागराज में टला बड़ा हादसा: अटरामपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर मिला लोहे का पोल, मचा हड़कंप

प्रयागराज में टला बड़ा हादसा: अटरामपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर मिला लोहे का पोल, मचा हड़कंप
X

प्रयागराज। फाफामऊ-ऊंचाहार रूट पर अटरामपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर लोहे का एक पोल मिला। पटरी से एक मालगाड़ी गुजरने वाली थी, लोको पायलट ने पोल को देख लिया तो आपातकालीन ब्रेक लगाकर मालगाड़ी रोक दी।

घटना की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को दी गई और पोल को पटरी से हटाया गया। पोल किसने रखा अभी इसके बारे में पता लगाया जा रहा है। आरपीएफ, जीआरपी के साथ इंटेलिजेंस को भी सक्रिय किया गया है।

मालगाड़ी के लोके पायलट संयोग शर्मा ने बताया कि वह मालगाड़ी को लेकर ऊंचाहार की ओर जा रहे थे। भोर में लगभग सवा चार बजे पटरी पर पोल दिखा था। मामले में ट्रेन मैनेजर प्रवीण ने भी अपनी रिपोर्ट दी है कि पोल से दुर्घटना हो सकती थी और मालगाड़ी पटरी से उतर सकी थी। फिलहाल इसे ट्रेन पलटाने के लिए साजिश माना जा जा रहा है।

मामले में प्रयाग के आरपीएफ प्रभारी आरबी सिंह ने बताया कि प्रयाग आरपीएफ पोस्ट में मामले की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। पोल रखने वालों का पता लगाया जा रहा है। बीते वर्ष घटना स्थल से लगभग 14 किमी दूर ट्रैक पर सिलेंडर, साइकिल आदि रखकर वीडियो बनाने का मामला भी सामने आ चुका है।

Next Story
Share it