Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

संघ प्रमुख ने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम ने किया दर्शन-पूजन, हर गांव-मोहल्ले में शाखा लगाने का दिया लक्ष्य

संघ प्रमुख ने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम ने किया दर्शन-पूजन, हर गांव-मोहल्ले में शाखा लगाने का दिया लक्ष्य
X

वाराणसी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने अपने काशी प्रवास के तीसरे दिन शनिवार को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन किया। वह काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव मंदिर भी गए और शीश नवाया।

उन्होंने प्रांत कार्यकारिणी टोली के लोगों से मुलाकात की और इस वर्ष संघ के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रत्येक गांव-मोहल्ले में नियमित शाखा लगाने का लक्ष्य दिया। उन्होंने कहा कि समाज ने संघ के स्वयंसेवकों को देखा, परखा और स्वीकार किया है।

आरएसएस मना रहा अपना शताब्दी वर्ष

लंबी यात्रा के बाद अनुकूल परिस्थिति बनीं, बाधाएं दूर हुईं और स्वयंसेवक आगे बढ़ रहे हैं। भागवत की काशी यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब आरएसएस अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है। उन्होंने महमूरगंज स्थित अपने प्रवास स्थल निवेदिता शिक्षा सदन बालिका विद्यालय में प्रांत कार्यकारिणी टोली के लोगों से मुलाकात की और संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की।

भागवत ने कहा कि संघ का कार्य व्यक्तिगत नहीं, सिद्धांतों के लिए होता है। संघ के दर्शन में एक घंटा आत्मविकास के लिए होता है और 23 घंटे समाज की भलाई के लिए। हमारे सारे प्रयास इसी सिद्धांत पर आधारित हैं। स्वयंसेवक अपने लिए कुछ नहीं मांगते, बस सेवा करते हैं।

विचार परिवार शाखा में भाग लेंगे भागवत

भागवत से मुलाकात करने वालों में मुख्य रूप से काशी प्रांत सह प्रांत प्रचारक प्रयागराज के रामबिहारी, काशी प्रांत कार्यवाह जौनपुर के मुरलीपाल, सह प्रांत कार्यवाह वाराणसी के डा. राकेश तिवारी व मीरजापुर के अंगराज के अलावा काशी प्रांत प्रचारक प्रमुख रामचंद्र थे। भागवत रविवार को लाजपत नगर मलदहिया पार्क में लगने वाली विचार परिवार शाखा में भाग लेंगे।

इस शाखा में संघ परिवार सेवा भारती, भाजपा, भारत विकास परिषद आदि से जुड़े लोग शामिल होते हैं। यहां तरुण व्यापारीगण भी होंगे। भागवत को लोहा मंडी स्थित विवेकानंद कालोनी भी जाना था, लेकिन स्थान कम होने के कारण आयोजन रद कर दिया गया। इसके बाद दिन में प्रांत कार्यकारिणी टोली के लोगों के साथ काशी के प्रबुद्धजन से मुलाकात करेंगे।

Next Story
Share it