Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > फतेहपुर में किसान नेता, पुत्र और भाई की गोली मारकर हत्या, ट्रिपल मर्डर से मची सनसनी
फतेहपुर में किसान नेता, पुत्र और भाई की गोली मारकर हत्या, ट्रिपल मर्डर से मची सनसनी
BY Janta8 April 2025 5:43 AM GMT

X
Janta8 April 2025 5:43 AM GMT
फतेहपुर के अखरी गांव में मामूली विवाद में हुई कहा सुनी के बाद एक किसान नेता सहित तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। ट्रिपल मर्डर की इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।मंगलवार की सुबह एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है। सरेआम अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सहित पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर और बाइक के साइड नहीं देने पर विवाद शुरू हुआ था और विवाद इतना बढ़ा कि तीन लोगों की जान चली गई।
Next Story