Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुजफ्फरपुर में भीड़ ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, रिवर्स गाड़ी भगाकर दारोगा ने बचाई जान

मुजफ्फरपुर में भीड़ ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, रिवर्स गाड़ी भगाकर दारोगा ने बचाई जान
X

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस पर हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक बार फिर पुलिस पर हमला हुआ है। ताजा मामला जिले के बोचहां थाना क्षेत्र के मझौली का है। जहां महिला वकील सोनी कुमार से मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर भीड़ ने हमला बोल दिया। लोग पुलिस पर छत से पत्थर फेंकने लगे। मझौली गांव में लाठी-डंडों से लैस लोगों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

रिवर्स गाड़ी भगाकर दारोगा ने बचाई जान

दारोगा समेत कई पुलिसकर्मियों को अपनी जान बचाने के लिए तीन किमी तक गाड़ी बैक कर भागना पड़ा। भीड़ के हमले में एक सैप जवान समेत 4 लोग घायल हो गए। इस दौरान सैप जवान की राइफल भी छीनने की कोशिश की गई। छीना झपटी में राइफल का अपर गार्ड टूट गया और वह भीड़ के हाथ लग गया।

भीड़ में महिलाएं भी थी शामिल

पुलिस पर भीड़ हावी रही। किसी तरह सैप जवान और पुलिसकर्मी पुलिस वैन में चढ़कर बैक गियर करके भाग गए। पुलिस के अनुसार, भीड़ में बड़ी संख्या में महिलाएं भी थीं। पुलिस गाड़ी को घुमा नहीं पाई और मझौली से थाने तक लगभग तीन किलोमीटर तक रिवर्स गियर में ही गाड़ी भगानी पड़ी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर हमला करने वालों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की है। दो नाबालिग समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है।

भीड़ के हमले में सैप जवान घायल

बताया जा रहा है कि महिला वकील की पिटाई और मोबाइल छीन लेने की शिकायत पर पुलिस मझौली गई थी। हमलावरों में महिलाएं भी शामिल थी। एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि दो पक्षो में मारपीट की सूचना पुलिस को मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस पर छत से पत्थर फेंकना शुरू कर दिया जिसमें सैप जवान घायल हो गया। घायल पुलिशकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए हमला करने वाले तीन आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल घायल पुलिसकर्मी का हालत खतरे से बाहर है।

Next Story
Share it