मोदी है तो मुमकिन है… तहव्वुर राणा के भारत लाए जाने पर बोले यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

वाराणसी। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 50वें दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी के काशी आगमन पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आज वाराणसी को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं।
उपमुख्यमंत्री ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “आज PM मोदी वाराणसी को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं और सभी कार्यकर्ता उनका स्वागत करने के लिए तैयार हैं। PM मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश देश के नंबर-1 राज्य के रूप में विकसित को रहा है”।
वहीं, 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर उन्होंने कहा, “यह बहुत बड़ी सफलता है। मोदी है तो मुमकिन है”।
गौरतलब है कि ढाई घंटे के प्रवास में 3,884.18 करोड़ की 44 परियोजनाएं काशी को समर्पित करेंगे। इसमें 1629.13 करोड़ की लागत की 19 परियोजनाओं का लोकार्पण व 25 का शिलान्यास करेंगे। इसमें बाबतपुर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास एनएच पर अंडरपास टनल, यूनिटी माल समेत कुल 2,255.05 करोड़ की परियोजनाएं शामिल हैं।
इसके अलावा प्रधानमंत्री तीन जीआइ उत्पादों का प्रमाण पत्र और 70 प्लस आयुवर्ग के तीन बुजुर्गों को मंच से ही आयुष्मान कार्ड प्रदान करेंगे। बनास डेरी से जुड़े प्रदेश के 2.70 लाख दुग्ध उत्पादकों को आनलाइन 106 करोड़ रुपये बोनस ट्रांसफर करेंगे।