Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कन्नौज में गरजे समाजवादी चिंतक, समाजवाद के प्रबल पैरोकार थे बाबा साहब

कन्नौज में गरजे समाजवादी चिंतक, समाजवाद के प्रबल पैरोकार थे बाबा साहब
X


आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में सपा कार्यालय में हुई संगोष्ठी ,

समदर्शी थे बाबा साहब व लोहिया - मिश्र,

बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में कन्नौज स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रख्यात समाजवादी चिंतक दीपक मिश्र ने कहा कि बाबा साहब सामाजिक न्याय और समाजवाद के प्रबल पैरोकार थे । उनकी ऐतिहासिक रिपोर्ट "स्टेट्स एंड माइनारिटी" का आर्थिक अध्याय राज्य समाजवाद लाने का आह्वान करती है । उन्होंने समाजवादी सोच के अनुरूप समाज की बेहतरी के लिए कई प्राविधान संविधान में उपबंधित किए । बाबा साहब और लोहिया समदर्शी व समलक्षी थे । बाबा साहब के चुनाव में तत्कालीन समाजवादियों ने उनकी मदद की थी । बाबा साहब को भारत रत्न से उस समय विभूषित किया गया जब केंद्र में समाजवादी पार्टी के सहयोग वाली सरकार थी । भाजपा की नीतियां बाबा साहब की समाजवादी सिद्धांतों के प्रतिकूल हैं , इसीलिए देश में आर्थिक असमानता बढ़ रही है । उत्तर प्रदेश पर प्रति व्यक्ति कर्ज लगभग 33 हजार रुपए है । पहले उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था तीसरे स्थान पर अब पिछड़ कर पांचवें स्थान पर पहुंच गई है ।

बाबा साहब और लोहिया की साझा विरासत को अखिलेश यादव व समाजवादी पार्टी ही आगे बढ़ा रही हैं । बाबा साहब सांप्रदायिकता के घोर विरोधी थे, भाजपा पहले नफरत की नकारात्मक सांप्रदायिक सियासत छोड़े, तब बाबा साहब का नाम ले । प्रोफेसर दीपक राय ने कहा कि बाबा साहब हिंदी की मजबूती को राष्ट्रीय एकता के लिए जरूरी मानते थे । संगोष्ठी की अध्यक्षता पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे ने की । कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष कलीम खान, पूर्व मंत्री बउवन तिवारी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रजनीकांत यादव, अरुण यादव, श्याम सिंह, कौसर खान, यश कुमार दोहरे, प्रबल प्रताप सिंह कई लोग मौजूद थे ।

Next Story
Share it