वृद्धा आश्रम में मनाई गई बाबा साहब जयन्ती

ब्यूरो कार्यालय
बहराइच/बाराबंकी।आदर्श कल्याण सेवा समिति बहराइच द्वारा संचालित आदित्य ओल्ड एज होम अल्लापुर ग्राम बाबूरिया बाराबंकी में संविधान के रचयिता डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी की 134 में जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई। आश्रम में बाबा साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वार्डन कुमारी अनुभा श्रीवास्तव ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब जिन्हें प्यार से बाबासाहेब भी कहा जाता है बाबा साहब भारत के एक महान विधि विधान समाज सुधारक अर्थशास्त्री और संविधान के निर्माता भी कहा जाता है बाबा साहब का जन्म 14 अप्रैल सन 1891 को मध्य प्रदेश के महु नगर में हुआ था बाबासाहेब ने अपना संपूर्ण जीवन सामाजिक वेद भाव जातिवाद और छुआछूत के खिलाफ लड़ाई लड़ने में लगा दी थी।इसी क्रम में राजापुर माफी बहराइच में स्तिथ वृद्धा आश्रम पर बाबा साहब को याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए संस्था अध्यक्ष अनिल प्रधान ने कहा कि आज बाबा साहब पूरे देश में याद किए जाते हैं और सभी लोग मिलकर बाबा साहब का आज जन्मदिवस बड़े ही धूमधाम से मनाते चले आ रहे हैं इसी क्रम में आश्रम में निवास कर रहे सभी वृद्ध माता-पिता और समझ स्टाफ ने भी बाबा साहब को याद करते हुए तस्वीर पर पुष्प चढ़ाए और उन्हें याद किया गया इसी के साथ बाबा साहब का जन्मदिन मनाते हुए बाबासाहेब की याद में सभी वृद्ध माता-पिता ने मिलकर एक भजन कीर्तन का रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।