Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शिवपूजन आर्य और वी०पी० आनन्द के नेतृत्व में मनाई गई अंबेडकर जयंती

शिवपूजन आर्य और वी०पी० आनन्द के नेतृत्व में मनाई गई अंबेडकर जयंती
X


आशुतोष शुक्ल/बस्ती

कप्तानगंज बस्ती- नगर पंचायत कप्तानगंज में बुद्ध चेतना स्थल गौरा कप्तानगंज के तत्वावधान डा० भीम राव अंबेडकर की 135 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई । शिव पूजन आर्य व वी० पी० आनन्द के नेतृत्व में डा०अंबेडकर भीम राव अंबेडकर की जयंती मनाई गई । कार्यक्रम का संचालन शिव पूजन आर्य व वी० पी० आनन्द ने किया । सुबह 10 बजे से विकासखण्ड कप्तानगंज के अनेक ग्राम पंचायतों से गाजे बाजे के साथ रैली निकाली गई । रैली में भारी संख्या में अंबेडकर के आदर्शों को मानने वाले अंबेडकरवादियों ने बढ़ चढ़ हिस्सा लिया । रैली ग्रामीण लोगों को जागरुक करते हुए लगभग 01 बजे बुद्ध चेतना स्थल गौरा कप्तानगंज पर पहुंची । रैली में प्रतिभाग करने वाले अंबेडकर वादियों ने पूरा दिन कार्यक्रम में प्रस्तृत जागरुक गीत, नाटक, कहानी को प्रमपूर्वक सुना और अच्छे आदर्शों का अपने जीवन में उतारने के लिए संकल्प लिया । कप्तानगंज विधायक कविन्द्र ऊर्फ अतुल चौधरी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश चौधरी , डा० विनोद कुमार, झिनकान चौधरी, विजय कुमार भारती, हरेन्द्र यादव, राम सवारे समेत अन्य वरिष्ठ वक्ताओं ने डा० भीम राव अंबेडकर द्वारा अपने जीवन काल में किये गये संघर्षों और उच्च आदर्शों के बारें में वक्तव्य दिया और कहा कि डा० भीम राव अंबेडकर ऐसे महान पुरूष है जिन्होनें अपना पूरा जीवन संघर्ष में व्यतीत किया था एवं अथक प्रयास करके 02 वर्ष 11 माह 18 दिन में भारत का संविधान लिखा था । 26 जनवरी 1950 को पूरे भारत में संविधान लागू हुआ था । पूरे भारत में संविधान लागू होने के बाद गरीब, दबे कुचले एवं पिछड़े वर्ग के लोगों को आरक्षण मिलने लगा । देश को चलाने के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरु हुई । डा० अंबेडकर को महान पुरुष कहा जाता है । अलग - अलग परिषदीय विद्यालयों के छात्राओं ने सुन्दर ढंग से नाटक, जीवनी गीत, कहानी एवं अन्य की प्रस्तृति कर दर्शकों का मन मोह लिया । कार्यक्रम में शिवपूजन आर्य, वी० पी ० आनन्द, उमेश यादव, पुष्पेन्द्र कुमार, दौलत राम, रण विजय सिंह, शिव यज्ञ, हरेन्द्र यादव, झिनकान मौर्य, झिनकान चौधरी, राम सवारे, ओंकार नाथ, शिवनाथ, राम रंग, राम सहाय, राजेन्द्र प्रसाद, अतर सिंह, महत्मा पूर्व चीफ इंजीनियर, विजय बहादुर गौतम, कप्तानगंज पुलिस, ग्राम चौकीदार समेत अन्य भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Next Story
Share it