मानस परिवार सेवा ट्रस्ट द्वारा विशाल भंडारा और अखंड रामचरितमानस पाठ हुआ संपन्न

अयोध्या-
श्रीराम मंदिर निर्माण के संकल्प पूर्ण होने पर मानस परिवार सेवा ट्रस्ट द्वारा अखण्ड श्रीरामचरित मानस पाठ एवं महाप्रसाद का आयोजन श्री धाम अयोध्या में किया गया.
जिसमें मुंबई महाराष्ट्र से लगभग 250 मानस मंडल के प्रतिनिधि अयोध्या के सुग्रीव किला में छह दिवसीय कार्यक्रम के उपरांत श्री हनुमानजी के जन्मोत्सव पर अखंड रामायण पाठ एव भण्डारा का आयोजन किया गया. जिसमे हजारो मानस परिवार के सदस्यों के साथ अयोध्या के साधू संतो महंतो, वेदपाठी विद्यर्थियों को दान दछिना देकर महाप्रसाद ग्रहण कराया गया. पिछले वर्ष भी भव्य आयोजन किया गया था जिसकी प्रसंसा श्री धाम अयोध्या से लेकर महाराष्ट्र तक चर्चा का विषय बना हुआ था जिसे देखते हुए इस वर्ष भी आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सुग्रीव किला के महंत जी के नेतृत्व में मेयर गिरीशपति त्रिपाठी के अलावा कई गणमान्य सामिल हुए. संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोदकुमार पाण्डेय ने अपने वरिष्ठ सहयोगी सभाजीत मिश्रा, संजय गुप्ता तथा रविन्द्रप्रसाद पाण्डेय, सुरेन्द्र तिवारी,जयप्रकाश प्रजापति, मुंबई अध्यक्ष सूर्यकुमार तिवारी के अलावा मुंबई टीम के सैकड़ो युवा पदाधिकारियों ने अपने अथक परिश्रम से कार्यक्रम को सफल बनाया.