पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर सनातन जागरण मंच के पदाधिकारियों ने किया प्रदर्शन

पैदल मार्च कर तहसील पहुंचे पदाधिकारी ने की नारेबाजी
बिलारी। पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के लोगों पर षडयंत्र पूर्वक हो रहे हैं हमलों को लेकर राष्ट्रपति शासन लगवाने की मांग करते हुए तहसील पहुंचे सनातन जागरण मंच के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम विनय कुमार सिंह को सौंपा।
गुरुवार को भारी तादात में सनातन जागरण मंच के पदाधिकारी तहसील पहुंचे। जहां उन्होंने ज्ञापन देकर कहा कि पश्चिम बंगाल में रामनवमी व हनुमान जयंती के अवसर पर निकल गई शोभायात्रा में हमला किया गया और धार्मिक नारों के साथ अपमानजनक टिप्पणी भी की गई। हिंदू परिवारों पर हमले भी हुए कई हिंदू परिवार बंगाल से पलायन करने को मजबूर हैं। हिंदुओं पर हमले किए जा रहे हैं। ऐसे में अनुच्छेद संख्या 356 का प्रयोग करके वहां पर राष्ट्रपति शासन लागू कराया जाए। नागरिकों को सुरक्षा प्रदान की जाए। ज्ञापन देने वालों में सिद्धार्थ शेखर, रामनिवास शर्मा, प्रदीप ठाकुर, छविराज चावला, कुलदीप सिंह, कैलाश दिवाकर, राकेश प्रजापति, मैनेन्द्र कुमार शर्मा, अनिल कुमार, राम रतन ,लोकेश राघव, डालचंद मौर्य ,नरेश मौर्य, हरपाल सिंह, रवि रावत, रामप्रकाश सिंह आदि सहित अनेकों मौजूद रहे।
वारिस पाशा बिलारी