निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के साथ सामाजिक एकता जरूरी:शादाब

मान्यता प्राप्त पत्रकार ऐशो0 की नानपारा इकाई का गठन
बहराइच।उ0प्र0 जिला मान्यता प्राप्त ऐशो0 बहराइच के तत्वाधान में तहसील नानपारा इकाई का गठन किया गया।इस अवसर पर अब्दुल कादिर खाँ को संरक्षक, राज नारायण तिवारी को तहसील अध्यक्ष , तौफीक खां , अहमद हुसैन को उपाध्यक्ष, असलम खां को महामंत्री, अंकित सिंह सचिव और मो0 सलीम को कोषाध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया। सभी लोगों को हिंदी मीडिया सेंटर पर पद और गोपनीयता की शपथ ऐशो0 के जिलाध्यक्ष आनन्द गुप्ता द्वारा दिलाई गई।इस अवसर पर प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के शामिल पत्रकारों से ऐशो0 के मंडलाध्यक्ष शादाब हुसैन ने सभी साथियों को परिचय पत्र और पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया।सभी मनोनीत पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए ऐशो0 अध्यक्ष ने पत्रकारिता के मिशन को गुणात्मक ढंग से बनाए रखने और निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के साथ साथ सामाजिक एकता को बनाए रखने की अपील किया गया। मण्डल अध्यक्ष श्री शादाब हुसैन जी ने सभी साथियों को आश्वस्त किया कि हम लोग पत्रकारों के उत्पीड़न पर एकजुटता के साथ खड़े हैं बस आप निष्पक्ष पत्रकारिता को बढावा देकर चौथे स्तंभ की गरिमा को मजबूती के साथ बनाए रखने का कार्य करे। सभी का स्वागत युवा पत्रकार रियाज अहमद, अजीज अहमद, अनवार खान मोनू ने किया।