Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चंदौली: विवाह से पूर्व युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम...

चंदौली: विवाह से पूर्व युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम...
X


ओ पी श्रीवास्तव,चंदौली

चंदौली, बबुरी।खबर जनपद चंदौली से है जहां बबुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भभुआर गांव में एक हंसते-खेलते घर का चिराग अचानक बुझ गया। गांव के निवासी रामप्रवेश (उम्र लगभग 25 वर्ष), पुत्र मुरली, ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की मई महीने में शादी होने वाली थी, जिससे पूरे घर में खुशियों का माहौल था। लेकिन इस अचानक हुई घटना से पूरे परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

घटना की सूचना मिलते ही बबुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन आत्महत्या के कारणों की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

परिजनों के अनुसार, रामप्रवेश बिल्कुल सामान्य था और पिछले कुछ दिनों में उसने किसी तरह के तनाव या परेशानी का ज़िक्र नहीं किया था। घर में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं और सभी रिश्तेदारों से जुड़ने की बात चल रही थी। ऐसे में उसकी खुदकुशी ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।

घटना के बाद भभुआर गांव में मातम पसरा हुआ है। रामप्रवेश के माता-पिता, भाई-बहन और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोगों का कहना है कि रामप्रवेश एक सरल और मेहनती युवक था। उसकी आत्महत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

इस घटना ने एक बार फिर मानसिक स्वास्थ्य और युवाओं में बढ़ते तनाव की ओर ध्यान आकर्षित किया है। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे मामलों में परिवार, समाज और प्रशासन को सजग रहने की आवश्यकता है। युवाओं को मानसिक सहयोग और समय पर काउंसलिंग की सुविधा मिलना बेहद जरूरी है।

Next Story
Share it