Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नवागत डीआरएम उदय सिंह मीना ने निरीक्षण में पाई खामियों पर जताई कड़ी नाराज़गी, दिए सख्त निर्देश

नवागत डीआरएम उदय सिंह मीना ने निरीक्षण में पाई खामियों पर जताई कड़ी नाराज़गी, दिए सख्त निर्देश
X


ओ पी श्रीवास्तव,चंदौली

चंदौली: खबर जनपद चंदौली से है जहां डीडीयू रेल मंडल के नवागत मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) उदय सिंह मीना ने शनिवार सुबह रेलवे स्टेशन और सर्कुलेटिंग एरिया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिली गंदगी और अव्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई और साफ शब्दों में कहा कि सफाई और व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान जब डीआरएम स्टेशन के बाहर दोपहिया वाहन स्टैंड के पास पेयजल व्यवस्था के लिए लगे नल से लगातार बहता पानी सड़क पर फैलते हुए देखा, तो वे भड़क उठे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया और स्पष्ट किया कि उनके आगमन से पूर्व ही साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्लेटफॉर्म पर स्थित खानपान स्टालों के निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने दुकानदारों को निर्देश दिया कि सभी विक्रय सामग्री की मूल्य सूची स्पष्ट रूप से प्रदर्शित होनी चाहिए। उन्होंने खुद पानी की बोतल का एमआरपी चेक किया और दूध डेयरी से लस्सी खरीदकर उसका मूल्य भी जाना। मूल्य सूची गायब रहने पर उन्होंने सख्त नाराज़गी व्यक्त की और सभी को चेताया कि यह सुनिश्चित करें कि रेट लिस्ट ग्राहकों को दिखाई दे।

निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने प्लेटफॉर्म की साफ-सफाई, खानपान की गुणवत्ता और यात्रियों की सुविधाओं की समग्र समीक्षा की। उन्होंने कहा कि डीडीयू मंडल को बेहतर बनाना उनकी प्राथमिकता है और गंदगी व भ्रष्टाचार किसी कीमत पर स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

इस निरीक्षण के दौरान एडीआरएम दिलीप कुमार, स्टेशन अधीक्षक एस.एस.एस.के. सिंह, एसएस2 सी.बी. राय, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत, सीएसजी एन.के. मिश्र सहित मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।





Next Story
Share it