Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चंदौली:तेज रफ्तार पिकअप ने ली मासूम की जान, दादी के तेरहवीं संस्कार में शामिल होने जा रहे थे परिजन

चंदौली:तेज रफ्तार पिकअप ने ली मासूम की जान, दादी के तेरहवीं संस्कार में शामिल होने जा रहे थे परिजन
X


ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली/बबुरी: जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत दूदे छलका के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। आलू लदी एक तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में ऑटो में सवार 14 वर्षीय बालक राजन गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ मौजूद तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार मृतक राजन गुप्ता अपने बड़े भाई सागर गुप्ता के साथ डीडीयू जंक्शन से ऑटो में सवार होकर शहाबगंज थाना क्षेत्र के अमाव गांव स्थित अपने घर जा रहा था। आज उनके घर में दादी का तेरहवीं संस्कार था। महज 13 दिन पहले दादी का निधन हुआ था और आज पोते की मौत से परिवार पूरी तरह टूट चुका है।परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गांव में मातम पसरा है। मृतक के बड़े भाई, सागर गुप्ता, जो खुद ऑटो चला रहे थे, ने बताया कि हम लोग स्टेशन से दीदी को लेने गए थे। जो कानपुर से दादी की तेरहवीं में शामिल होने के लिए डीडीयू जंक्शन पर उतरी थी। दीदी को ऑटो से लेकर हम वापस गांव आ रहे थे कि अचानक सामने से तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। कुछ समझ पाते, उससे पहले ही राजन की जान चली गई।

स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फरार पिकअप चालक की तलाश की जा रही है। यह हादसा जिले में ओवरस्पीड और लापरवाही से वाहन चलाने की एक और बानगी है, जिसने एक परिवार को दोहरी मौत का ग़म दे दिया।

Next Story
Share it