Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चंदौली में सपा पर जमकर फायर हुए मंत्री अनिल राजभर:कहा - सपा सरकार ने एक विशेष वर्ग के हित में काम किया है, जबकि अन्य जातियों और धर्मों की उपेक्षा की है...

चंदौली में सपा पर जमकर फायर हुए मंत्री अनिल राजभर:कहा - सपा सरकार ने एक विशेष वर्ग के हित में काम किया है, जबकि अन्य जातियों और धर्मों की उपेक्षा की है...
X


ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली: खबर जनपद चंदौली से है जहां अलीनगर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल में आयोजित भीमराव अंबेडकर की जयंती पर संगोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने डा अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मंच से अपने विचारों और डा अम्बेडकर का देशहित में किए गए योगदानों का उल्लेख किया। इस दौरान वे सपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सपा सरकार ने केवल एक विशेष वर्ग के हित में काम किया है, जबकि अन्य जातियों और धर्मों की उपेक्षा की है।

मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि सपा सरकार के दौरान रोजगार के अवसरों और सरकारी योजनाओं का लाभ केवल एक समुदाय तक सीमित रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा ने सामाजिक न्याय के नाम पर केवल एक वर्ग को प्राथमिकता दी, जिससे समाज में असंतुलन पैदा हुआ। वहीं मंत्री अनिल राजभर ने पश्चिम बंगाल बंगाल की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि वहां तृणमूल सरकार द्वारा तुष्टिकरण की राजनीति की जा रही है। हिंदुओं पर अत्याचार हो रहें हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर बीजेपी कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर बाबा साहब के विचारों को रख रहें हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित अन्य वक्ताओं ने भी डा अम्बेडकर के विचारों और उनके सामाजिक समरसता के संदेश को साझा किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और डा अम्बेडकर के सिद्धांतों को अपनाकर समाज में समानता और न्याय सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, स्थानीय भाजपा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिन्होंने डा अम्बेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके विचारों को समाज में प्रसारित करने का संकल्प लिया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, विधायक रमेश जायसवाल, विधायक सुशील सिंह, विधायक कैलाश आचार्य, पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष विवेक सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Next Story
Share it