Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कोलंबो व कोझीकोड जायेंगे दीपक, एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे

कोलंबो व कोझीकोड जायेंगे दीपक, एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे
X


भारत व हिंदी के लिए निर्णायक जन अभियान जरूरी ,

समाजवादी चिंतक और बौद्धिक सभा के अध्यक्ष दीपक मिश्र आल इंडिया सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस में भाग लेने केरल स्थित कोझिकोड फिर एशियन सोशलिस्ट काउंसिल को संबोधित करने के लिए कोलंबो जाएंगे । कॉन्फ्रेंस के संयोजक और लोहिया विचार वेदी के अध्यक्ष पी रेजनार्क के अनुसार समाजवादी चिंतक दीपक मिश्र का 27 अप्रैल को इक्कीसवीं सदी में समाजवाद विषय पर कॉन्फ्रेंस संबोधित करेंगे । केरल के कोझीकोड में 25,26 और 27 अप्रैल को आयोजित तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस में पूरे देश से समाजवादी विचारधारा से जुड़े चिंतक, बुद्धिजीवी , लेखक और कार्यकर्ता का जुट रहे हैं। तीन दिन अनवरत सघन संवाद और परिचर्चाओं के कार्यक्रम प्रस्तावित हैं । केरल के बाद श्री मिश्र एशियन सोशलिस्ट काउंसिल को संबोधित करने के लिए मई के प्रथम सप्ताह में श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में स्थित कायसलवत्ता जाएंगे । कोलंबो में श्री मिश्र हेक्टर अभयवर्धन सोसाइटी फॉर सोशलिज्म के कार्यक्रम में भी सम्मिलित होंगे । दीपक लंका के प्रख्यात समाजवादी चिंतक और राजनेता प्रोफेसर तिस्सा वितर्ना के साथ संवाद के अलावा भारत वंशियों एवं हिंदी भाषियों से भी मिल कर भारत और हिंदी के लिए जन मत जुटाएंगे । दीपक भारत को सुरक्षा परिषद की स्थाई सदस्यता और हिंदी की संयुक्त राष्ट्र संघ की आधिकारिक भाषा का दर्जा दिलाने के लिए अभियान चला रहे हैं । उल्लेखनीय है कि एशियन सोशलिस्ट काउंसिल द्वारा आयोजित कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने वाले दीपक मिश्र, महान समाजवादी चिंतक राममनोहर लोहिया, लोकनायक जय प्रकाश नारायण, मधु लिमए, रिशांग कीशिंग के बाद पांचवें भारतीय होंगे । दीपक लंका में रामराज्य , राष्ट्रीयता और समाजवाद की साझा विरासत एवं वैचारिक साम्य पर बोलेंगे । यह श्री मिश्र की तीसरी लंका यात्रा है ।

Next Story
Share it