Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चंदौली की नवीन मंडी में टेंडर प्रक्रिया पर उठे सवाल, सचिव पर अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने का आरोप

चंदौली की नवीन मंडी में टेंडर प्रक्रिया पर उठे सवाल, सचिव पर अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने का आरोप
X


ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली:जिले के नवीन मंडी समिति परिसर में रख-रखाव और सफाई व्यवस्था को लेकर निकाली गई टेंडर प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर अनियमितता के आरोप सामने आए हैं। मंगलवार को टेंडर डालने वाले कई आवेदक नवीन मंडी पहुंचे और मंडी सचिव संजय यादव से मुलाकात कर पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने की मांग की।

आरोप है कि मंडी सचिव संजय यादव ने अपने करीबी लोगों को अनुचित लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कई वैध टेंडर फॉर्मों को निरस्त कर दिया। इससे पहले टेंडर खोलने की प्रक्रिया भी पूरी तरह से नियमों के विपरीत की गई। जानकारी के मुताबिक, टेंडर डालने वाले आवेदकों को न तो टेंडर खोलने के समय बुलाया गया और न ही सक्षम अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई, जबकि प्रक्रिया के दौरान यह अनिवार्य होता है।

भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अनुज प्रताप सिंह ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया में कुल पाँच लोगों ने भाग लिया था। लेकिन जब बिना किसी को सूचना दिए टेंडर खोला गया और सही दस्तावेज होने के बावजूद कुछ फॉर्मों को खारिज कर दिया गया, तब जाकर आवेदकों को अनियमितता की आशंका हुई। उन्होंने कहा कि जब मंडी सचिव से इस विषय में बात की गई तो कोई स्पष्ट और संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया।

अनुज प्रताप सिंह ने आरोप लगाया कि मंडी सचिव द्वारा शासन की मंशा के विपरीत कार्य किया जा रहा है और पारदर्शिता को दरकिनार कर चहेते लोगों को लाभ पहुंचाने का प्रयास हो रहा है। इससे टेंडर प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो गए हैं और मंडी सचिव की कार्यशैली संदेह के घेरे में आ गई है।

इस प्रकरण को लेकर आवेदकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों में आक्रोश है। सभी ने मिलकर निर्णय लिया है कि वे जिलाधिकारी समेत अन्य उच्चाधिकारियों से मिलकर मामले की जांच कराने की मांग करेंगे। साथ ही मंडी सचिव के विरुद्ध कार्रवाई की भी मांग की जाएगी।

Next Story
Share it