Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

डीडीयू रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ का 'ऑपरेशन-जन जागरण' अभियान सफलतापूर्वक सम्पन्न

डीडीयू रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ का ऑपरेशन-जन जागरण अभियान सफलतापूर्वक सम्पन्न
X


यात्रियों को सुरक्षा, सतर्कता और नियमों के पालन हेतु किया गया जागरूक

ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चन्दौली/पीडीडीयू नगर: खबर जनपद चंदौली से है जहां डीडीयू रेलवे स्टेशन पर आज रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा यात्रियों की सुरक्षा एवं सतर्कता बढ़ाने के उद्देश्य से 'ऑपरेशन-जन जागरण' अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व आरपीएफ डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने किया, जिनके साथ डीडीयू पोस्ट के अधीनस्थ अधिकारीगण व सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे।

इस अभियान के तहत लाउड हेलर, पंपलेट, बैनर आदि के माध्यम से स्टेशन पर उपस्थित यात्रियों को जागरूक किया गया। यात्रियों को रोजमर्रा की यात्रा के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियों और रेलवे नियमों की जानकारी दी गई। मुख्य रूप से निम्नलिखित विषयों पर लोगों को जागरूक किया गया - यात्रा के दौरान किसी भी समस्या के लिए रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर तुरंत संपर्क करें,किसी अनजान व्यक्ति से दोस्ती या खानपान की वस्तुएँ साझा न करें,महिला एवं विकलांग डिब्बों में केवल अधिकृत यात्री ही यात्रा करें,बिना कारण आपातकालीन चेन पुलिंग (ACP) करना दंडनीय अपराध है,ट्रेन की छत, पायदान या दरवाजे पर खड़े होकर यात्रा करना जानलेवा हो सकता है,ट्रेन में किसी भी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ ले जाना पूर्णत: निषिद्ध है,चलती ट्रेन पर पत्थरबाजी करना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि यह यात्रियों की जान के लिए भी खतरा है।

प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य न केवल सुरक्षा नियमों का प्रचार करना है, बल्कि यात्रियों को स्वावलंबी और सतर्क बनाना भी है ताकि किसी भी आपात स्थिति में वे सही कदम उठा सकें।

इस अभियान में आरपीएफ के उप निरीक्षक अमरजीत दास, विजय बहादुर राम, आरक्षी अंजनी कुमार, शहाबुद्दीन, भूपेंद्र यादव एवं बचपन बचाओ आंदोलन की प्रतिनिधि श्रीमती चंदा गुप्ता ने भाग लिया। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने इस अभियान की सराहना की और कहा कि इस तरह की पहलें यात्रियों को सुरक्षित यात्रा के प्रति जागरूक करती हैं। आरपीएफ द्वारा किया गया यह प्रयास न केवल कानून व्यवस्था के लिए अहम है, बल्कि समाज में सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का भी माध्यम है।

Next Story
Share it