Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले के बाद डीडीयू स्टेशन पर रात्रिकालीन चेकिंग, सुरक्षा व्यवस्था हुई सख्त

जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले के बाद डीडीयू स्टेशन पर रात्रिकालीन चेकिंग, सुरक्षा व्यवस्था हुई सख्त
X


ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली/ पीडीडीयू नगर : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद देशभर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी के तहत उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और जीआरपी (GRP) ने सोमवार रात विशेष चेकिंग अभियान चलाया।

यह अभियान पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए उस आतंकी हमले के मद्देनज़र चलाया गया जिसमें छह आतंकियों द्वारा बैसारन घाटी में पर्यटकों के समूह पर अंधाधुंध फायरिंग की गई थी। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई और 17 से अधिक घायल हो गए। मृतकों में 25 भारतीय नागरिक और एक नेपाली पर्यटक शामिल था।

हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है और प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। डीडीयू जंक्शन पर सोमवार रात चलाए गए अभियान में स्टेशन परिसर, प्रतीक्षालय, ट्रेनों और प्लेटफार्मों की गहन तलाशी ली गई। डॉग स्क्वाड, बम डिस्पोज़ल यूनिट और हथियारबंद सुरक्षाकर्मी मुस्तैद रहे। हर आने-जाने वाले यात्री की पहचान पत्रों की जांच की गई और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी गई।

आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया,हम सतर्क हैं और यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नजर में आते ही तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान यात्रियों को भी जागरूक किया गया और उनसे अपील की गई कि वे संदिग्ध वस्तुओं या व्यक्तियों की जानकारी तुरंत सुरक्षा बलों को दें। यात्रियों में सुरक्षा अभियान को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली और उन्होंने इस प्रयास की सराहना की।इस अभियान का उद्देश्य केवल डीडीयू ही नहीं, बल्कि सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा का माहौल बनाए रखना है ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की आतंकी घटना को रोका जा सके।

Next Story
Share it