Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नौगढ़ क्षेत्र का जिलाधिकारी ने किया व्यापक निरीक्षण: पेयजल, शिक्षा और आधारभूत संरचनाओं पर विशेष ध्यान

नौगढ़ क्षेत्र का जिलाधिकारी ने किया व्यापक निरीक्षण: पेयजल, शिक्षा और आधारभूत संरचनाओं पर विशेष ध्यान
X


ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली। जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग एवं मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत सांई ने जनपद के दूरस्थ क्षेत्र नौगढ़ का गहन दौरा कर जन समस्याओं की जमीनी हकीकत जानी। निरीक्षण के दौरान पेयजल संकट, शिक्षा व्यवस्था, गोआश्रय स्थलों, और बुनियादी ढांचे पर विशेष फोकस रहा।

पेयजल संकट पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश

निरीक्षण की शुरुआत पण्डी गांव से हुई, जहां ग्रामीणों से संवाद कर पेयजल संकट पर संज्ञान लिया गया। उपजिलाधिकारी नौगढ़, खंड विकास अधिकारी, एवं जिला पंचायतराज अधिकारी को आवश्यक कार्ययोजना बना कर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने टैंकरों की संख्या बढ़ाने व फंडिंग या परमिशन से जुड़ी समस्याएं तत्काल उनके संज्ञान में लाने को कहा।

भैसोड़ा डैम निरीक्षण और जल परियोजना में तेजी का निर्देश

छानपातर और भैसोड़ा डैम का निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने संबंधित अभियंताओं को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन जल परियोजना को युद्धस्तर पर पूरा करें, ताकि क्षेत्र को स्थायी जल आपूर्ति मिल सके।

वहीं निरीक्षण क्रम में गोडटुटवा व मुसाहिबपुर प्राथमिक विद्यालयों के औचक निरीक्षण में शिक्षकों की अनुपस्थिति और मिड डे मील में लापरवाही सामने आई। दोषी शिक्षकों पर नोटिस एवं वेतन अवरुद्ध करने की कार्रवाई के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा, “शिक्षा व्यवस्था में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

गो आश्रय स्थल की दुर्दशा पर नाराजगी

चकचूइयां गोआश्रय स्थल के निरीक्षण में हरे चारे की कमी एवं बुनियादी सुविधाओं के अभाव पर ग्राम पंचायत अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब किया गया। जिलाधिकारी ने सभी गो आश्रय स्थलों की नियमित निगरानी के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एवं सीडीओ ने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को मौके पर समाधान के निर्देश दिए। बच्चों से संवाद कर उन्हें मोटिवेट किया गया।जिलाधिकारी ने कहा, प्रशासन का उद्देश्य है कि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और कोई भी गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहे।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी नौगढ़ दिव्या ओझा, अधिशासी अभियंता जल निगम अमित राजपूत, जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Next Story
Share it