पहलगाम हमले आतंकी हमले के बलिदानों को याद कर निकाला कैंडल मार्च
BY Janta25 April 2025 1:49 AM GMT

X
Janta25 April 2025 1:49 AM GMT
बिलारी। सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार की रात पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बलिदानों को याद करते हुए कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने बताया कि पहलगाम में आतंकी हमला ने प्रत्येक देशवासियों को झकझोर कर रख दिया है, देश की नागरिकों की आंखें नाम है देश गमगीन है। कहा कि आतंकी हमले के गुनहगारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि इस प्रकार की घटना दोबारा ना हो सके। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद हस्सान उर्फ फैजी, प्रदेश उपाध्यक्ष युद्ध यूथ ब्रिगेड सौरभ यादव, रामबाबू यादव, फैसल इरफान, आकिब, वासिक अंसारी, फ़राज़, एजाज हुसैन, लकी यादव, सनी चौधरी, उमेश, फहीम,मनोज यादव,चीकू यादव,बिट्टू चौधरी, अरविंद सिंह आदि मौजूद रहे। ..., वारिस पाशा बिलारी
Next Story