जिलाधिकारी ने की सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

भगवन्त यादव संबाददाता कुशीनगर
जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। मार्च माह में विकास कार्यों के अंतर्गत जनपद को 11 th रैंक प्राप्त हुई है। डीएम ने A+, और A रैंकिंग प्राप्त करने वाले विभागाध्यक्षों के कार्यों की सराहना की साथ ही जिन विभागों की रैंकिंग B, C, D एवं E थी, उन्हे निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण काम कराते हुए लक्ष्य प्राप्त करने के साथ साथ ग्रेडिंग एवं रैंकिंग सुधारने के निर्देश संबंधित विभागाध्यक्षों को दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को शासन से जुड़ी जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं एवं परियोजनाओं को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया। मार्च माह में जनपद कुशीनगर की रैंकिंग विकास कार्यों में सम्मिलित रूप से ग्यारहवीं रही है, इसलिए सभी अधिकारी विशेष ध्यान दें कि किसी अधिकारी की शिथिलता या लापरवाही से जनपद की रैंकिंग प्रभावित नहीं हों, रैंकिंग और बेहतर हो इसका विशेष ध्यान रखें। पूरी तत्परता एवं कर्तव्यनिष्ठ होकर काम करने की आवश्यकता है। जिन विभागों का लक्ष्य अप्रैल में निर्धारित है या जो आवेदन आपके विभागीय पोर्टल पर आवेदकों के लंबित उन्हे शीघ्र समयांतर्गत निस्तारित करे जिससे कि रैंक और अधिक बेहतर हो सकें।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के अंतर्गत मार्च माह में सोलर स्ट्रीट लाइट योजना दशमोत्तर छात्रवृत्ति छात्रवृत्ति/ शुल्क प्रतिपूर्ति योजना, एकीकरण बागवानी विकास मिशन, पर ड्रॉप मोर क्रॉप (उद्यान विभाग), विद्युत बिल सुधार हेतु आवेदन, कृषि रक्षा रसायन डीबीटी (कृषि), प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पीएम कुसुम, फसल अवशेष प्रबंधन योजना, बीज डीबीटी, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मनरेगा, भवन निर्माण, एंबुलेंस 108, 102 सेवा, ( चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग), सहकारी दुग्ध समितियां, दिव्यांग पेंशन व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, स्वच्छ भारत मिशन फेज 2, सामाजिक वनीकरण, ऑपरेशन कायाकल्प (प्राथमिक शिक्षा), पीएम पोषण विद्यालय निरीक्षण, अंडा उत्पादन, पशु टीकाकरण, पशुओं में कृत्रिम गर्भधारण, सुरक्षित निराश्रित गोवंश की सुपुर्दगी, पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना (पिछड़ा वर्ग कल्याण), शादी अनुदान योजना, मत्स्य उत्पादन, निराश्रित महिला पेंशन का आधार सीडिंग, निराश्रित महिला पेंशन, (महिला एवं बाल विकास), मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, प्रोजेक्ट अलंकार (माध्यमिक शिक्षा), सेतुओं के निर्माण, सड़कों का अनुरक्षण (लोक निर्माण विभाग), कन्या विवाह योजना (श्रम एवं सेवायोजन), ओ0डी0 ओ0पी0 टूल किट योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, समान वर्ग दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना,(समाज कल्याण), जिला सहकारी बैंक अल्पकालीन ऋण वितरण एवं वसूली, सिल्ट सफाई आदि विभिन्न विभागों के संचालित योजनाओं व कार्य में A + / (ए प्लस) की रैंकिंग प्राप्त हुई है।
साथ ही स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) पंचायती राज, निपुण परीक्षा आकलन, अनुसूचित जनजाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति (समाज कल्याण) के अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यों के ए ग्रेड प्राप्त हुआ हैं। डे एनआरएलएम बैंक लिंकेज, जल जीवन मिशन हर घर जल, मध्याह्न भोजन एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति (प्राथमिक शिक्षा), अनुसूचित जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति (समाज कल्याण), निर्माण कार्य सीएमआईएस,के अंतर्गत बी रेटिंग तथा मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, फैमिली आईडी (नियोजन विभाग), के अंतर्गत सी ग्रेड की रेटिंग, राज्य पर्यटन योजना के अंतर्गत डी ग्रेड की रेटिंग प्राप्त हुई है। इसके अलावा नई सड़कों का निर्माण (लोक निर्माण विभाग) के अंतर्गत ई ग्रेड प्राप्त हुई।
उन्होंने समस्त जनपद स्तरीय विभागाध्यक्षों को शीघ्र निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति करने के निर्देश दिए। नई सड़कों के निर्माण में KPI फॉर्मूले के बारे में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग से पूछताछ की। 136 किलोमीटर के सापेक्ष 122 किलोमीटर बनाए जाने तथा 14 किलोमीटर कहां कहां सड़क बनानी अवशेष है उसकी सूचना अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। पर्यटन विभाग की संचालित निर्माणाधीन परियोजनों के समीक्षा दौरान उन्होंने पर्यटन सूचना अधिकारी को, जिन परियोजनाओं के पूर्ण होने में समस्या आ रही है, या जिनकी प्रगति धीमी है उसकी प्रोजेक्ट वाइज आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जनपद में चल रहे फैमिली आईडी बनाने के कार्यक्रम की समीक्षा दौरान कहा कि प्रत्येक दिन तहसील, ब्लॉक एवं नगर निकाय वार फैमिली I'd बनाए जाने की सूचना एकत्र कर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी प्रस्तुत करें। पीएम आवास योजना के अंतर्गत उन्होंने परियोजना निदेशक से प्रथम एवं द्वितीय किस्त जारी होने के पश्चात अपात्र व्यक्तियों की संख्या के बारे में पूछताछ की तथा अपात्र पाए जाने पर रिकवरी सहित अन्य आंकड़ा तैयार करने के निर्देश दिए।
मनरेगा के अंतर्गत उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि मनरेगा के मूल भाव के अनुरूप सभी कार्य हो , जो कार्य श्रमिकों से होने है वे कार्य मशीनों से कार्य न कराया जाए, इसका विशेष ध्यान रखें। चिकित्सा विभाग की समीक्षा दौरान उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करें तथा इंफ्रास्ट्रक्चर गैप को और इंप्रूव करें। 6 महीने के अंतर्गत मिशन मोड में कार्य करें एवं पीएचसी, सीएचसी से रेफरल करने वाले मरीजों की गहनता से जांच करें, बिना कोई ठोस कारण के कतई मरीजो को रेफर न करें। यह ध्यान दें कि सभी चिकित्सालय में आवश्यक दवाइयां एवं चिकित्सीय उपकरण उपलब्ध रहें। पौधारोपण हेतु आगामी लक्षण विभाग द्वारा आवंटित करें तथा पौधों की सर्वाइवल रिपोर्ट अवश्य प्राप्त करें। उन्होंने बीएसए को निर्देशित किया कि जिन विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति की फीडिंग नहीं हो रही है उन्हें चिन्हित करें। उन्होंने सहायक निदेशक मत्स्य को निर्देशित किया की तहसील वार आवंटित होने वाले तालाबों की संख्या, कुल तालाबों की संख्या प्राप्त करें एवं जिनके आवंटन अभी तक नहीं हुआ है उसकी रिपोर्ट भी प्रेषित करें। अगर आवंटन अभी तक नहीं हुआ है तो उसकी अग्रिम कार्यवाही भी सुनिश्चित करें। कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत 574 लंबित आवेदन को समय सीमा के अंदर निस्तारित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड को कहा कि बाढ़ की तैयारियो के दृष्टिगत अपनी कार्य योजना अगली बैठक में प्रस्तुत करें, जिससे कि पूर्व योजना के अनुरूप बेहतर ढंग से तटबंधों को पूर्व में ही सुदृढ़ किया जा सके और आवश्यक अनुसार उपकरण क्रय किया जा सकें।
समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, डीएफओ श्री वरुण , जिला विकास अधिकारी कल्पना मिश्रा, डीईएसटीओ श्रवण कुमार सिंह, संदीप , जिला विद्यालय निरीक्षक श्रवण कुमार गुप्ता, डीसी मनरेगा राकेश, पर्यटन सूचना अधिकारी प्राण रंजन, डीसी एनआरएलएम, डीपीओ विनय कुमार, डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी, ए आर कॉपरेटिव नीरज गौड़, बीएसए राम जियावन मौर्य, सहित विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।