मिट्टी में मिलाए जा रहे आतंकियों के घर, त्राल से कुलगाम तक फुल ऑन एक्शन

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद सेना का आतंकियों और उनके मददगारों पर तगड़ा एक्शन हो रहा है. पूरी घाटी में कई जगहों पर ऑपरेशन चल रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ आतंकवादियों के घरों पर भी कार्रवाई की जा रही है. सेना ने अब तक 7 आतंकियों के घरों को तहस-नहस कर दिया है. सेना की इस कार्रवाई से साफ है कि आतंकियों की मदद करने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा. त्राल से लेकर कुलगाम तक फुल ऑन एक्शन मोड में सेना नजर आ रही है.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से घाटी मे सुरक्षाबलों का एक्शन जारी है. शुक्रवार और शनिवार सुबह सेना ने 7 आतंकियों के घर धमाके कर ध्वस्त किए गए हैं. त्राल में आतंकी आसिफ शेख और अनंतनाग में आदिल ठोकेर के घर में ब्लास्ट किया गया. पुलवामा के मुर्रान में जैश-ए-मोहम्मद के एक्टिव आतंकी अहसान उल हक का घर उड़ाया गया.
इन आतंकियों पर बरपा सेना का कहर
1. मुरन पुलवामा के आतंकवादी एहसान उल हक शेख के घर को कल (25 अप्रैल) देर रात अधिकारियों ने ध्वस्त कर दिया. इस कार्रवाई के दौरान भारी सुरक्षा बल मौजूद रहा.
2. कुलगाम में आतंकवादी जाकिर अहमद गनिया जो कि साल 2023 से ही एक्टिव है. उसके घर मतलहामा में विस्फोट से नष्ट कर दिया गया.
3. शोपियां में, चोटिपोरा में आतंकवादी शाहिद अहमद कुटे का घर भी नष्ट कर दिया गया. शाहिद कश्मीर में साल 2002 से एक्टिव है, इसके साथ ही कई घटनाओं में भी शामिल रहा है.
4. मतलहामा कुलगाम के एक्टिव आतंकवादी जाहिद अहमद के घर को रात के समय जमींदोज कर दिया.
5. पुलवामा के ही काचीपोरा इलाके में LeT आतंकी हारिस अहमद का घर भी तबाह कर दिया गया है.
पहलगाम हमले में शामिल होने की बात सामने आने के बाद दो आतंकवादियों आसिफ अहमद शेख त्राल के और आदिल थोकर बिजभेरा के घरों को ध्वस्त कर दिया गया था. सेना का इन कार्रवाई के जरिए साफ संदेश है कि अब कश्मीर में किसी भी आतंकी को बख्शा नहीं जाएगा.
आतंकी की बहन ने सुरक्षाबलों पर ही कई गंभीर आरोप लगाए हैं. बहन ने कहा कि मेरा एक भाई जेल में है और दूसरा मुजाहिदीन है. मेरी दो बहनें भी हैं. जब मैं ससुराल से अपने घर आई, तो माता-पिता और भाई-बहन घर पर नहीं थे. मुझे बताया गया कि पुलिस उन्हें ले गई है. तभी सुरक्षाबल आए और मुझे पड़ोसी के घर भेज दिया. मैंने देखा कि एक जवान ने वर्दी में हमारे घर की छत पर बम जैसी चीज रखी और फिर घर गिरा दिया गया. हम पूरी तरह बेगुनाह हैं. हमें बेवजह सजा मिल रही है.