Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पुराने सरयू पुल से युवक ने लगाई छलांग जल पुलिस ने रेस्क्यू कर बचाई जान

पुराने सरयू पुल से युवक ने लगाई छलांग जल पुलिस ने रेस्क्यू कर बचाई जान
X


अयोध्या। प्रभु श्रीराम की पावन नगरी श्री अयोध्याधाम में आज सरयू स्नान घाट पर कन्हैया गोस्वामी पुत्र महावीर गोस्वामी पता ग्राम निरोरी थाना दुबोली तहसील हरैया जिला बस्ती का है जो पारिवारिक कलह के कारण आत्महत्या करने का किया प्रयास जो सरयू नदी में कूद गया, जो जल के तेज बहाव के कारण डूबने लगा ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य,कांस्टेबल नित्यानन्द यादव,कांस्टेबल पुष्कर बाबू व एसडीआरएफ प्रभारी विशाल कुमार मौर्य,कांस्टेबल अनिल कुमार यादव,कांस्टेबल शिवानन्द चौहान और स्थानी गोताखोर सनी मांझी,पिंटू मांझी शामिल रहें जल पुलिस की टीम ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए बिना अपनी जान की परवाह किए तत्काल गहरे पानी में रेस्क्यू कर युवक को सुरक्षित बाहर निकाला और उनके परिवार को सुपुर्द किया जिसके कार्य को देखकर उनके परिवार के साथ स्थानीय लोगों ने जल पुलिस की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया अयोध्या में जल पुलिस की तैनाती से अक्सर डूबते लोगों को बचाने में समर्थ होने के साथ लोगों में सुरक्षा की भावना को बढ़ावा मिलता है पुलिस की इस साहसिक कार्य से जनपद अयोध्या ही नहीं आसपास के अन्य जनपदों के साथ जमकर सराहना किया जा रहा है।

Next Story
Share it