Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पंडित कल्किराम मिश्रा की बेटी प्रज्ञा मिश्रा ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में मारी बाजी

पंडित कल्किराम मिश्रा की बेटी प्रज्ञा मिश्रा ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में मारी बाजी
X


अयोध्या के जानेमाने वैदिकाचार्य पँडित कल्किराम मिश्रा की पुत्री प्रज्ञा मिश्रा ने हाईस्कूल यूपी बोर्ड परीक्षा में मारी बाजी किया ब्राह्मण समाज व अयोध्या का नाम रोशन प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के लिए बीते एक दशक से धार्मिक महानुष्ठान कर रहे रामादल अध्यक्ष पण्डित कल्कि राम की सुपुत्री प्रज्ञा मिश्रा ने धर्म नगरी श्रीअयोध्याजी के शिव दयाल सरस्वती इण्टर कालेज से हाई स्कूल की परीक्षा में 91.50 अंकों के साथ पास करते हुए अपने विद्यालय का नाम रोशन किया बताते चले कि प्रज्ञा मिश्रा ने इस उपलब्धि को अपने स्कूल और घर से हासिल किया है उन्होंने कोई कोचिंग का सहारा नहीं लिया है।उनका उद्देश्य केवल अच्छे नंबरों से पास करने का ही था परिणाम आने के बाद उन्हें अफसोस हुआ कि अगर वह रैंक के लिए कोई तैयारी करती तो आज परिणाम कुछ और होता लेकिन इण्टर के लिए उन्होंने रैंक के परिणाम हासिल करने की बात कही है।

Next Story
Share it