पाकिस्तान को बिना बताए भारत ने झेलम नदी में अचानक छोड़ दिया पानी, बाढ़ जैसे हालात

26 अप्रैल 2025 को भारत ने बिना पूर्व सूचना के जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले से झेलम नदी में पानी छोड़ दिया, जिससे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के मुजफ्फराबाद और हट्टियन बाला इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। मुजफ्फराबाद प्रशासन ने जल आपातकाल घोषित किया और स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी दी। पाकिस्तानी अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने दावा किया कि भारत ने जानबूझकर यह कदम उठाया, खासकर पहलगाम आतंकी हमले और सिंधु जल संधि (IWT) को स्थगित करने की हालिया धमकी के बाद।
सिंधु जल संधि के तहत, झेलम सहित पश्चिमी नदियों का पानी मुख्य रूप से पाकिस्तान को आवंटित है। विशेषज्ञों का कहना है कि बिना सूचना के पानी छोड़ना दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा सकता है, हालांकि कुछ का मानना है कि बुनियादी ढांचे की सीमाओं के कारण भारत के लिए पानी का प्रवाह पूरी तरह रोकना तत्काल संभव नहीं है।
पाकिस्तान में बाढ़ का अलर्ट जारी है, और मस्जिदों से लगातार चेतावनियां प्रसारित की जा रही हैं। स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल है, और कुछ राजनीतिक विश्लेषकों ने इसे भारत की रणनीतिक चाल बताया है।