शादी में पनीर न मिलने पर युवक ने मचाया तांडव, मंडप में चढ़ाई मिनी बस, कई घायल

ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चंदौली (उत्तर प्रदेश): खबर जनपद चंदौली से है जहां मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हमीदपुर गांव में शनिवार रात एक शादी समारोह उस समय मातम में बदल गया जब पनीर न मिलने से नाराज एक सिरफिरे युवक ने मंडप में अपनी मिनी बस चढ़ा दी। इस दर्दनाक घटना में छह लोग घायल हो गए, जिनमें दूल्हे के पिता और दुल्हन के चाचा सहित तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों का इलाज वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है।
सूत्रों के अनुसार, वाराणसी के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव से बारात हमीदपुर गांव निवासी राजनाथ यादव के घर आई थी। शादी समारोह के दौरान गांव का ही एक युवक खाना खाने पहुंचा और बार-बार पनीर की मांग करने लगा। जब उसकी मांग पूरी नहीं हुई तो विवाद बढ़ गया और लड़की के पिता ने उसे कलछुल से सिर पर चोट मार दी।
गुस्से से तिलमिलाए युवक ने अपनी मिनी बस निकाली और तेज रफ्तार में मंडप पर चढ़ा दी। मंडप में खाना खा रहे कई लोग उसकी चपेट में आ गए। अफरा-तफरी के बीच शादी समारोह में भगदड़ मच गई। पुलिस और ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद हालात काबू में आए और रविवार को शादी सम्पन्न कराई गई।वहीं, आरोपी युवक वाहन समेत मौके से फरार हो गया है।
इस संबंध में मुगलसराय थाना प्रभारी गगन राज सिंह ने बताया मामला दर्ज कर लिया गया है,आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।