Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

यूपी-बिहार बॉर्डर पर चेकिंग की आड़ में अवैध वसूली का गोरखधंधा आया सामने...

यूपी-बिहार बॉर्डर पर चेकिंग की आड़ में अवैध वसूली का गोरखधंधा आया सामने...
X


ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली (नौबतपुर): उत्तर प्रदेश और बिहार को जोड़ने वाले चंदौली जिले के नौबतपुर सीमा क्षेत्र पर वाणिज्य कर विभाग की सचल दल टीम द्वारा चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हाईवे-19 पर, जहां नियमों के तहत केवल वैध दस्तावेजों की जांच होनी चाहिए, वहां अधिकारियों, सुरक्षाकर्मियों और स्थानीय लोगों की मिलीभगत से खुलेआम जबरन धन उगाही की जा रही है।

बताया जा रहा है कि बिहार में चल रहे कथित सेल टैक्स वसूली मॉडल की तर्ज पर यहां भी अवैध वसूली का जाल फैलाया गया है। दस्तावेजों की जांच के नाम पर बिना "नकद वसूली" के कोई भी वाहन आगे बढ़ने नहीं दिया जाता। इसके लिए बाकायदा स्थानीय लोगों की एक टीम गठित की गई है, जो गार्ड की वर्दी पहनकर हाईवे पर तैनात रहती है। संख्या में ये लगभग दस लोग होते हैं, जो चालकों पर अनावश्यक दबाव बनाकर पैसा वसूलते हैं।

इस अवैध वसूली के चलते हाईवे पर घंटों लंबा जाम लग जाता है। नतीजतन एंबुलेंस, जरूरी सेवाएं और राहगीर बुरी तरह प्रभावित होते हैं। छोटे वाहन चालक से लेकर बड़े ट्रक संचालक तक सभी को इस अवैध वसूली का शिकार होना पड़ रहा है। कई बार एंबुलेंस में मरीजों को भी जाम के झाम में घंटों फंसे रहना पड़ता है, जिससे जान जोखिम में पड़ती है।

वसूली के दौरान बने कृत्रिम जाम और अव्यवस्था ने यूपी-बिहार सीमा के इस हिस्से को "एक्सीडेंटल ब्लैक जोन" में तब्दील कर दिया है। अवैध रूप से रोके गए वाहनों के चलते सड़क पर अव्यवस्था फैलती है, जिससे आए दिन छोटे-बड़े सड़क हादसे हो रहे हैं। फिर भी जिम्मेदार अधिकारी मौन साधे हुए हैं और अवैध वसूली का यह खेल लगातार फल-फूल रहा है। स्थानीय लोगों और प्रभावित यात्रियों ने जिला प्रशासन से इस पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। जनता का कहना है कि यदि शीघ्र प्रभावी कदम नहीं उठाए गए तो यह समस्या और विकराल रूप ले लेगी।

Next Story
Share it