Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

प्लेटफॉर्म पर मिला महिला का पर्स, जीआरपी पुलिस ने ईमानदारी से लौटाया लाखों का सामान

प्लेटफॉर्म पर मिला महिला का पर्स, जीआरपी पुलिस ने ईमानदारी से लौटाया लाखों का सामान
X


ओ पी श्रीवास्तव,चंदौली

चंदौली/डीडीयू नगर।स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर रविवार की सुबह गश्त के दौरान आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को एक महिला का पर्स मिला, जिसमें लाखों रुपये मूल्य का सामान तथा नगदी बरामद हुई। पुलिस ने तत्परता और ईमानदारी का परिचय देते हुए पर्स उसके मालिक को वापस सौंप दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहम्मद आसिफ इकबाल, निवासी गढ़वा (झारखंड), अपनी पत्नी अनीसुन निशा के साथ ट्रेन संख्या 12877 गरीब रथ एक्सप्रेस से गढ़वा रोड से नई दिल्ली की यात्रा कर रहे थे। यात्रा के दौरान डीडीयू रेलवे स्टेशन पर ठहराव के समय अनीसुन निशा भोजन लेने के लिए प्लेटफॉर्म संख्या सात पर उतरीं और जल्दबाजी में अपना पर्स प्लेटफॉर्म पर ही भूल गईं। ट्रेन के प्रस्थान के बाद पर्स के छूटने का उन्हें आभास हुआ।

उसी समय गश्त कर रहे जीआरपी व आरपीएफ के जवानों को प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर एक महिला पर्स लावारिस अवस्था में मिला, जिसे बरामद कर थाने लाया गया। तलाशी के दौरान पर्स से एक सोने की चेन, एक जोड़ी सोने की बालियां, एक सोने की नथनी, दो जोड़ी चांदी की पायल, एक जोड़ी चांदी का कंगन, 8100 रुपये नकद तथा मोटोरोला कंपनी का ग्रीन रंग का एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद हुआ।

मोबाइल फोन पर आए कॉल के माध्यम से महिला से संपर्क साधा गया। सत्यापन के बाद मोहम्मद इकबाल के छोटे भाई थाने पहुंचे और आवश्यक कागजात प्रस्तुत कर सामान की पुष्टि की। इसके बाद जीआरपी ने पूरी प्रक्रिया के तहत पर्स व उसमें रखा सामान उन्हें सुपुर्द कर दिया।पुलिस के इस सराहनीय और ईमानदार कर्तव्य पालन की आमजन द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। समाज में पुलिस के प्रति एक सकारात्मक संदेश प्रसारित हुआ है।

Next Story
Share it