Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर सम्मानित ग्राम प्रधान ने ग्रामवासियों के प्रति प्रकट किया आभार

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर सम्मानित ग्राम प्रधान ने ग्रामवासियों के प्रति प्रकट किया आभार
X


आशुतोष शुक्ल/बस्ती

- ग्राम प्रधान के अथक प्रयास से ग्राम पंचायत अमिलहा का हो रहा सम्पूर्ण विकास - निसार अहमद प्रधान प्रतिनिधि

- ग्रामवासियों के सहयोग से ग्राम पंचायत अमिलहा का विकास रहेगा जारी - ग्राम प्रधान मुनिराम

बहादुरपुर बस्ती- राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर जिला मुख्यालय पर विकास भवन में जिले के उच्च अधिकारियों के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें विकासखण्ड बहादुरपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत अमिलहा के ग्राम प्रधान मुनिराम द्वारा ग्राम पंचायत में अच्छे विकास कार्यों को कराने पर सीडीओं सार्थक अग्रवाल व भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र समेत अन्य जिले के उच्च अधिकारियों ने ग्राम प्रधान मुनिराम को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और ग्राम प्रधान मुनिराम के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया । सम्मान समारोह में जिले के प्रत्येक विकासखंडों से ग्राम पंचायतों में अच्छे विकास कार्यों को कराने वाले अन्य ग्राम प्रधानों को भी सम्मानित किया गया था । सम्मान समारोह आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायतों में अच्छे विकास कार्यों को करने के लिए अन्य ग्राम प्रधानों को जागरूक करना है ताकि अन्य ग्राम पंचायतों में भी अच्छा विकास कार्य हो सके । राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर सम्मानित ग्राम पंचायत अमिलहा ग्राम प्रधान मुनिराम ने समस्त ग्रामवासियों को धन्यवाद दिया । प्रधान प्रतिनिधि निसार अहमद ने कहा कि समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से ग्राम पंचायत अमिलहा का सम्पूर्ण विकास हो रहा है यदि ऐसे ही समस्त ग्रामवासियों का सहयोग मिलता रहा तो ग्राम पंचायत अमिलहा को 05 बर्षों में एक आदर्श ग्राम पंचायत बनाने का लक्ष्य पूर्ण होगा क्योंकि ग्राम पंचायत के विकास के लिए ग्रामवासियों का सम्पूर्ण सहयोग होना जरूरी है और ग्राम प्रधान मुनिराम व प्रधान प्रतिनिधि निसार अहमद के अथक प्रयास से ग्राम पंचायत अमिलहा को आदर्श ग्राम पंचायत बनाने का लक्ष्य पूर्ण होगा । ग्राम प्रधान मुनिराम और प्रधान प्रतिनिधि निसार अहमद ने ग्राम पंचायत में विकास कार्यों में सहयोग करने के लिए समस्त ग्रामवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Next Story
Share it