Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कौशांबी में मिट्टी का टीला धंसने से पांच लोगों की मौत, तीन अन्य की हालत गंभीर

कौशांबी में मिट्टी का टीला धंसने से पांच लोगों की मौत, तीन अन्य की हालत गंभीर
X

कौशांबी। कोखराज क्षेत्र के टीकर डीह गांव में सोमवार की सुबह करीब 7:00 बजे तालाब में मिट्टी खोदने गए गांव के ही आठ लोग मिट्टी का टीला ढहने से दब गए। चीख पुकार मचने पर पहुंचे ग्रामीणों ने मिट्टी में दबे लोगों को निकालना शुरू किया। इस बीच सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया। गंभीर हालत में सभी को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहां पर 35 वर्षीय ममता पत्नी अवधेश, 35 वर्षीय ललिता देवी पत्नी राजेश, 13 वर्षीय उमा देवी, 15 वर्षीय खुशी पुत्री फूलचंद्र और 70 वर्षीय कछहरी देवी पत्नी स्वर्गीय छोटेलाल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

वहीं, 40 वर्षीय मैना देवी पत्नी राजू, 16 वर्षीय सपना पुत्री भारत और 35 वर्षीय आक्रोश कुमार पुत्र स्वर्गीय छोटेलाल का उपचार चल रहा है। पुलिस ने कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इन मौतों से मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है।

Next Story
Share it