Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चंदौली पुलिस पर गंभीर आरोप: चौकी पर फरियादियों से वसूली, फर्जी मुकदमों की धमकी से समझौता कराने का खुलासा...

चंदौली पुलिस पर गंभीर आरोप: चौकी पर फरियादियों से वसूली, फर्जी मुकदमों की धमकी से समझौता कराने का खुलासा...
X


फरियादी ने वीडियो जारी करके उच्चाधिकारियों से संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग...

विशेष रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली: चंदौली जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवही पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप है कि चौकी प्रभारी और दरोगा द्वारा फरियादियों से सुलह-समझौते के नाम पर अवैध धन वसूली की जा रही है। मामूली विवादों को जानबूझकर बढ़ावा देकर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जाती है, जिससे फरियादी भयभीत होकर मोटी रकम देने को मजबूर हो जाते हैं।

मामला उस समय तूल पकड़ गया जब एक फरियादी का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें चौकी प्रभारी और दरोगा द्वारा वसूली की बातचीत स्पष्ट तौर पर सुनी जा सकती है। इसके बाद फरियादी ने वीडियो जारी कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नवही चौकी की स्थापना अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से की गई थी, लेकिन यहां के कुछ पुलिसकर्मी अब कानून के रक्षक की बजाय अवैध वसूली में संलिप्त पाए जा रहे हैं। आरोप है कि चौकी पर आने वाले फरियादियों के छोटे-छोटे मामलों को जानबूझकर उलझाया जाता है और फिर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर सुलह कराने के नाम पर रकम वसूली जाती है।



जानिए पूरा प्रकरण...

बता दें कि नवही चौकी अंतर्गत किशुनपुरी गांव निवासी जयप्रकाश ने आरोप लगाते हुए बताया कि 21 अप्रैल को उसके पड़ोसी से नल पर नहाने को लेकर वाद - विवाद में मारपीट की नौबत आ गई। दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा मुझे और पत्नी को जमकर पीट दिया गया। इस संबंध में फरियाद लेकर नवही पुलिस चौकी पर प्रार्थना पत्र 22 अप्रैल को दिया गया। उस दौरान दोनों पक्षों को सदर थाना चंदौली पर बुलाकर पहले खूब हड़काया गया। फिर दबाव बनाकर सुलह - समझौते की बात की गई। इस दौरान नवही चौकी प्रभारी के इशारे पर सिपाही सुमित तिवारी ने समझौते के नाम पर दो हजार की डिमांड की। नहीं देने पर फर्जी मुकदमें में फंसाने की बात भी कही, मैने आठ सौ रुपए दिया तब जाकर सुलह - समझौता कराया गया।इस दौरान मैने अपने करीबी से पैसे की डिमांड फोन पर की तो उसका ऑडियो सामने आ गया। फिलहाल फरियादी ने उच्चाधिकारियों से समझौते के नाम पर वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।

हालांकि क्षेत्रीय लोगों की माने तो नवही पुलिस चौकी प्रभारी और सिपाही सुमित तिवारी द्वारा समझौते के नाम पर अवैध वसूली का यह कोई नया मामला नहीं है। इसके पूर्व भी इस प्रकार की बड़ी वसूली की जा चुकी है। हालांकि यह प्रकरण भी दबा रहता अगर इसमें ऑडियो वायरल नहीं होता। प्रकरण का ऑडियो सामने आने के बाद भुक्तभोगी ने मीडिया के समक्ष बयान जारी करते हुए मामले को उच्चाधिकारियों के समक्ष लाकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं आपको बता दें कि वसूली का यह मामला उजागर होने के बाद क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय नागरिकों ने उच्चाधिकारियों से निष्पक्ष जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। हालांकि अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर मामले में कितनी पारदर्शिता और सख्ती से कार्रवाई करता है या फिर यह मामला भी अन्य मामलों की तरह ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।

Next Story
Share it