नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कब बनकर तैयार हो जाएंगे राम मंदिर के सभी पूजा स्थल

अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण इस साल 5 जून तक पूरा हो जाएगा। इस बात की जानकारी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की निर्माण समिति अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने साझा की है। इसके साथ ही पांच जून या उसके एक-दिनों बाद ही परिसर में स्थित सभी विभिन्न मंदिरों को श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा।
मंदिर में 99 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है, प्रथम तल और द्वितीय तल भी पूरा हो चुका है। शिखर का कार्य समाप्त हो चुका है। मंदिर के सभी निर्माण कार्य अब लगभग-लगभग पूर्ण हैं। 5 जून को हमारा मंदिर कार्य पूर्ण हो जाएगा।
नृपेंद्र मिश्रा ने बताया मंदिर परिसर में महर्षि वाल्मीकि, श्री वशिष्ठ जी, विश्वामित्र जी, अहिल्या जी, निषादराज महाराज, शबरी माता और अगस्त्य मुनि की मूर्तियां स्थापित हो गई हैं। इन सभी की पूजा रामदरबार के साथ 5 जून को होगी। ये 7 मंदिर भी 5 जून के बाद जनता के लिए खोले जाएंगे। रामदरबार और मंदिर के परकोटे पर बने 6 मंदिरों की पूजा 5 जून को की जाएगी। चंपत राय 5 जून के लिए विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा करेंगे।