Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भीषण गर्मी में बूंद-बूंद को तरसे अलीनगर वासी,तीन दिन से नल सूखे – प्रशासन के खिलाफ फूटा गुस्सा

भीषण गर्मी में बूंद-बूंद को तरसे अलीनगर वासी,तीन दिन से नल सूखे – प्रशासन के खिलाफ फूटा गुस्सा
X


वार्ड नंबर 3 में गहराया जलसंकट, जलापूर्ति ठप होने से भड़के लोग

ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली/अलीनगर: खबर जनपद चंदौली से है जहां तीन दिनों से जलापूर्ति पूरी तरह ठप होने के कारण अलीनगर की नई बस्ती वार्ड नंबर 3 के नागरिकों का सब्र जवाब दे गया। भीषण गर्मी में 45 डिग्री तापमान के बीच पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसते लोग आखिरकार आज सड़कों पर उतर आए और नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद कोई समाधान नहीं किया गया। प्रशासन की लापरवाही और उदासीनता ने लोगों को परेशान कर रखा है। गर्मी के इस दौर में जहां पानी जीवन की पहली जरूरत बन जाता है, वहीं जलापूर्ति ठप होने से संकट और भी गहरा गया है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी एयर कंडीशन कमरों में बैठकर जनता की समस्याओं से मुंह मोड़ रहे हैं। जमीनी हकीकत को नजरअंदाज किया जा रहा है, जिससे आम नागरिकों का जीवन दूभर हो गया है।

इस मामले पर नगर पालिका के कार्यकारी अधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि उन्हें लोगों की शिकायतें मिली हैं और जल्द ही जलापूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है।स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि जलापूर्ति को अविलंब बहाल किया जाए और भविष्य में ऐसी स्थिति न बने, इसके लिए स्थायी समाधान निकाला जाए।

Next Story
Share it