Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आजमगढ़ : बिजली विभाग के कर्मी की पिटाई, वीडियो वायरल; 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आजमगढ़ : बिजली विभाग के कर्मी की पिटाई, वीडियो वायरल; 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
X

आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के कटघर गांव में शुक्रवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। यहां ग्रामीणों ने बिजली विभाग के संविदा कर्मी कपिल देव यादव की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो किसी ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बड़ी संख्या में ग्रामीण लाइनमैन को घेरकर उस पर हमला कर रहे हैं। पीड़ित कर्मी की तहरीर पर पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच-पड़ताल कर रही है।

ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, एक सप्ताह पहले बिजली विभाग ने कटघर गांव में बकायेदारों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया था, जिसमें कई लोगों के बिजली कनेक्शन काटे गए थे। शुक्रवार को जब कपिल देव यादव गांव में बिजली का फॉल्ट ठीक करने पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि काटे गए कनेक्शन को ग्रामीणों ने दोबारा जोड़ लिया था। इसकी जानकारी उन्होंने वीडियो बनाकर अपने अधिकारियों को भेज दी।


इसके बाद जब वह वापस लौट रहे थे, तभी ग्रामीणों ने उन पर हमला बोल दिया। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। कपिल देव यादव ने गंभीरपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने रामखेलावन, सरोज, बृजेश व खिलाड़ी सहित कुल 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

जिले में बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले निजामाबाद थाना क्षेत्र में भी चेकिंग के दौरान कर्मचारियों पर हमला हुआ था। इन घटनाओं से बिजली विभाग के कर्मचारियों में डर का माहौल है, और वे अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

क्या बोली पुलिस

संविदा लाइनमैन कपिलदेव यादव की शिकायत पर चार नामजद और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। -बसंत लाल, थानाध्यक्ष गंभीरपुर

Next Story
Share it