Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चंदौली में भाजपा नेता के घर चोरी:बुजुर्ग दंपति के सोते समय चोरों ने उड़ाए 10 लाख रुपये के जेवर, जांच - पड़ताल में जुटी पुलिस...

चंदौली में भाजपा नेता के घर चोरी:बुजुर्ग दंपति के सोते समय चोरों ने उड़ाए 10 लाख रुपये के जेवर, जांच - पड़ताल में जुटी पुलिस...
X


ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली(अलीनगर। खबर जनपद चंदौली से है जहां अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने भाजपा नेता सुरेश गुप्ता के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर के पिछले हिस्से से घुसकर आलमारी तोड़ी और उसमें रखे करीब 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण तथा अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए। घटना के समय घर के बुजुर्ग दंपति बरामदे में सो रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा नेता सुरेश गुप्ता अपने परिवार के साथ रोजाना की तरह भोजन करने के बाद सोने चले गए थे। रात के सन्नाटे का फायदा उठाकर चोर मकान के पीछे से घर में दाखिल हुए। अंदर पहुंचकर उन्होंने बड़ी सफाई से आलमारी का ताला तोड़ा और उसमें रखे कीमती जेवरात निकाल लिए। चोरों ने इतनी सफाई से वारदात को अंजाम दिया कि सोते हुए घरवालों को भनक तक नहीं लगी।

सुबह उठने पर जब परिवार के सदस्यों ने आलमारी टूटी देखी तो उनके होश उड़ गए। तुरंत इसकी सूचना अलीनगर थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विनोद मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी बुलाया है ताकि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा सके।

थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि घटना प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हो रही है। मामले की हर पहलू से गंभीरता से जांच की जा रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ के साथ ही घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

चोरी की वारदात को लेकर पीड़ित कमलेश गुप्ता ने अलीनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया है और शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।भाजपा नेता के घर चोरी की घटना से रेवसा गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने रात में गश्त बढ़ाने और पुलिस की सक्रियता बढ़ाने की मांग की है।फिलहाल पुलिस टीम हर पहलू से जांच कर रही है और जल्द ही चोरों तक पहुंचने का दावा कर रही है।

Next Story
Share it