यूपी में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल, चार कमिश्नर समेत 11 आईएएस अधिकारियों का तबादला

लखनऊ। शासन ने सचिवालय में तैनात आईएएस अधिकारियों में फेरबदल के बाद अब कानपुर व आजमगढ़ के मंडलायुक्त समेत 11 आईएएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले हैं। स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के प्रमुख सचिव और महानिरीक्षक निंबधन पद का दायित्व अलग-अलग देने के बजाए अब अमित गुप्ता को सौंपा गया है। अमित अब तक कानपुर के मंडलायुक्त पद का दायित्व संभाल रहे थे। चूंकि मंगलवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है इसलिए माना जा रहा है कि अब कई जिलाधिकारियों के भी तबादले हो सकते हैं।
नाम- वर्तमान तैनात- नवीन तैनाती
प्रमुख सचिव आलोक कुमार (द्वितीय) - प्रमुख सचिव, खेल व युवा कल्याण विभाग के प्रभार से अवमुक्त।
लीना जौहरी - प्रमुख सचिव, स्टांप व रजिस्ट्रेशन विभाग के प्रभार से अवमुक्त।
अमित गुप्ता - आयुक्त, कानपुर मंडल - प्रमुख सचिव, स्टांप व रजिस्ट्रेशन विभाग।
मनीष चौहान - आयुक्त, आजमगढ़ मंडल - प्रमुख सचिव, खेल व युवा कल्याण विभाग।
डॉ. मुथुकुमारस्वामी बी. - आयुक्त, विंध्याचल मंडल मीरजापुर - सचिव, वित्त विभाग।
के.विजयेन्द्र पांडियन - आयुक्त व निदेशक, उद्योग - आयुक्त, कानपुर मंडल का अतिरिक्त प्रभार।
बाल कृष्ण त्रिपाठी - आयुक्त, चित्रकूट धाम मंडल - आयुक्त, विंध्याचल मंडल।
डा.रूपेश कुमार - महानिरीक्षक निबंधन, प्रबंध निदेशक उप्र राज्य विद्युत उत्पादन निगम, प्रबंध निदेशक उप्र पावर ट्रांंसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड - महानिरीक्षक निबंधन के प्रभार से अवमुक्त।
विवेक - सचिव, गृह विभाग - आयुक्त, आजमगढ़ मंडल।
अजीत कुमार - सचिव, कृषि विभाग - आयुक्त, चित्रकूट धाम मंडल।
नरेन्द्र प्रसाद पांडेय - सचिव, नियोजन विभाग व महानिदेशक अर्थ व संख्या।
आठ जिलों के एसपी समेत 17 आईपीएस अधिकारियों के तबादले
योगी सरकार ने मंगलवार को आठ जिलों के पुलिस कप्तान सहित 17 आईपीएस अधिकारियों की तैनाती में भी फेरबदल किया है। इनमें मीरजापुर, लखीमपुर खीरी, सुलतानपुर, मैनपुरी, बस्ती, कन्नौज, अमरोहा व भदोही जिले शामिल हैं। यहां नए पुलिस अधीक्षकों की तैनाती हुई है। छह आईपीएस अधिकारी ऐसे हैं, जिन्हें एक जिले से हटाकर दूसरे जिले में पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
31 दिसंबर को पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी के पद से एसएन साबत की सेवानिवृत्ति के बाद से रिक्त हुआ पद अब दीपेश जुनेजा को दे दिया गया है। उनके पास डीजी अभियोजन के साथ-साथ डीजी सीबीसीआईडी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। पिछले दिनों डॉ. संजीव गुप्ता का अपर पुलिस महानिदेशक/सचिव गृह से अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना के साथ-साथ अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिदेशक के जीएसओ पर किया गया तबादला निरस्त कर दिया गया है।