Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दारोगा से हाथापाई, गाड़ी भी फूंक दी: यूपी में डायल 112 पर दबंग ने किया हमला... पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा

दारोगा से हाथापाई, गाड़ी भी फूंक दी: यूपी में डायल 112 पर दबंग ने किया हमला... पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा
X

रायबरेली। मिल एरिया के एक गांव में मनबढ़ ने गांव निवासी एक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। मौके पर पहुंची डायल 112 व चौकी पुलिस के वाहन में मनबढ़ ने आग लगा दी। घटना से अफरातफरी मच गई। इसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंचा। पुलिस बल ने आरोपित को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, मिल एरिया के उमरी गांव में मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे गांव निवासी मोहन रैदास का रास्ते पर ट्रैक्टर निकालने को लेकर गांव के ही एक मनबढ़ से विवाद हो गया। घटना से नाराज मनबढ़ ने मोहन पर हमला कर दिया, जिससे मोहन के हाथों में गंभीर चोट आ गई।

दो पक्षों का विवाद सुलझाने गई थी पुलिस

इसके बाद उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। उनका इलाज चल रहा है। उधर, ग्रामीणों ने मामले की सूचना डायल 112 पर दी। मौके पर डायल 112 के पुलिसकर्मी पहुंचे तो मनबढ़ ने उन्हें धारदार हथियार लेकर दौड़ा लिया।

Next Story
Share it