Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गोरखपुर में भीषण सड़क हादसा, महाकुंभ से आ रही तेज रफ्तार बस खड़ी ट्रक से टकराई, 12 यात्री घायल

गोरखपुर में भीषण सड़क हादसा, महाकुंभ से आ रही तेज रफ्तार बस खड़ी ट्रक से टकराई, 12 यात्री घायल
X

गोरखपुर। गीडा के बाघागाड़ा में देर रात ढाई बजे तेज रफ्तार रोडवेज बस सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई। हादसे में 12 यात्री घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है क‍ि बस प्रयागराज से आ रही थी।

आरोप है कि चालक को झपकी आ गई और बस अनियंत्रित होकर सड़क क‍िनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई। बस में बैठे 12 यात्री घायल हो गए, जिसमें सात को हल्की चोटें आईं थीं, जो अस्पताल न जाकर वहीं से घर चले गए।

वहीं पांच को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सभी का उपचार क‍िया जा रहा है। जिला अस्पताल पहुंचने वाले घायलों में आजमगढ़ की राधिका, नेपाल नवलपरासी के अनिल डोमरे, प्रभू शरण, संतकबीरनगर के मूरली और महराजगंज के कमलेश शर्मा ने बताया कि दुर्घटना के समय अधिकतर यात्री सो रहे थे।

चालक को झपकी आने से हुआ हादसा

इसके अलावा यात्र‍ियों ने आरोप लगाया कि चालक को भी झपकी आ गई थी जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई। बस की गति धीमी होने से बड़ा हादसा होने से बच गया।

50 श्रद्धालुओं को लेकर आ रही थी बस

इस दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे राप्ती नगर डिपो के एआरएम एके सिंह ने बताया कि शनिवार को प्रयागराज से 50 श्रद्धालुओं को लेकर रोडवेज की बस चली थी। बाघागाड़ा ओवरब्रिज जीतपुर के पास ट्रक खड़ा था, अंधेरा होने से खड़ी ट्रक में बस टकरा गई।

सड़क हादसे में मां-बेटी समेत तीन घायल

नगर पंचायत घघसरा में रविवार की शाम सड़क दुर्घटना में मां-बेटी समेत तीन महिलाएं घायल हो गईं। इसमें स्थानीय निवासी शोहबाती देवी और संतकबीरगनर के नंदौर कस्बा निवासी सावित्री देवी का पैर टूट गया है। सीएचसी ठर्रापार के चिकित्सकों ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

वहीं शोहबाती देवी की बेटी पूजा का उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने घर भेज दिया। शोहबाती और पूजा पड़ोसी के घर दूध लेने के लिए जा रही थी और सावित्री वहीं खड़ी थी। इसी बीच एक आटो उनके ऊपर पलट गया।

Next Story
Share it