Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मेरठ पुलिस ने देर रात मुठभेड़ में वांटेड क्रिमिनल नाजिम उर्फ लेफ्टी को गिरफ्तार किया है. उस पर 12 से भी ज्यादा मामले दर्ज हैं

मेरठ पुलिस ने देर रात मुठभेड़ में वांटेड क्रिमिनल नाजिम उर्फ लेफ्टी को गिरफ्तार किया है. उस पर 12 से भी ज्यादा मामले दर्ज हैं
X

मेरठ में पुलिस ने 12 से भी ज्यादा मामलों में वांछित बदमाश को उसके साथी संग गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी का नाम नाजिम उर्फ लेफ्टी है. मामला लोहिया नगर का है. पुलिस मुठभेड़ में दोनों बदमाश अरेस्ट हुए हैं. कुछ दिन पहले एक बैंकट हॉल के पास पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के रिश्तेदारों से विवाद होने पर लेफ्टी ने जमकर फायरिंग की थी. इसके बाद से लेफ्टी की तलाश पुलिस कर रही थी. लेफ्टी को पकड़वाने वाले ‘चुहिया’ को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

देर रात थाना लोहिया नगर और परतापुर पुलिस ने 25-25 हजार रुपए के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार किए गए. नाजिम के ऊपर एक दर्जन से भी अधिक मुकदमे पहले से ही पंजीकृत हैं. हाल ही में ही नाजिम ने एक महिला से कुंडल भी लूटे थे.

नाजिम एक बड़े गैंग का हिस्सा है जो शहर और आसपास के जिलों में अलग-अलग वारदातों को अंजाम दे चुका है. नाजिम की तलाश में पुलिस ने एक आरोपी अनस उर्फ चुहिया को गिरफ्तार किया था. चुहिया ने पुलिस ने साथी नाजिम उर्फ लेफ्टी के बारे में बताया जिसने 26 जनवरी को फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने चुहिया की निशानदेही पर नाजिम को गिरफ्तार किया जिसके बाद पुलिस पूछताछ करने के लिए नाजिम को ले आई. पुलिस को नाजिम ने महिला से कुंडल लूटने की घटना के बारे में बताया. इसी कड़ी में जब पुलिस कुंडल और तमंचे की बरामदगी के लिए नाजिम उर्फ लेफ्ट को लेकर गई तो नाजिम ने दरोगा की पिस्टल छीन के भागने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने नाजिम को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया.

एसपी सिटी ने मामले में क्या कहा?

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया है कि थाना लोहिया नगर क्षेत्र के हेरीटेज बैंक्विट हॉल के पास 26 जनवरी को फायरिंग हुई थी. इस मामले में अनस उर्फ चुहिया को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसने शातिर अपराधी नाजिम उर्फ लेफ्टी के बारे में जानकारी दी. अब दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. उनके खिलाफ आगामी कार्रवाई जारी है.

Next Story
Share it