Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अर्द्धसैनिक बलों को माघी पूर्णिमा स्नान की कमान, जानिए 12 फरवरी को कैसी रहेगी व्‍यवस्‍था?

अर्द्धसैनिक बलों को माघी पूर्णिमा स्नान की कमान, जानिए 12 फरवरी को कैसी रहेगी व्‍यवस्‍था?
X

महाकुंभ नगर। : महाकुंभ के प्रमुख स्नान पर्व माघी पूर्णिमा 12 फरवरी को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस तथा प्रशासन के उच्चाधिकारियों ने गुरुवार को रणनीति तय की। इसके तहत संगम समेत गंगा के प्रमुख स्नान घाटों पर अर्द्धसैनिक बलों के जवान तैनात होंगे। मुख्य मार्गों से लेकर प्रमुख चौराहों पर पुलिस के साथ पीएसी के जवान भी लगाए जाएंगे।

महाकुंभ मेला क्षेत्र स्थित प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय के इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (आइट्रिपलसी) में आगामी स्नान पर्व माघी पूर्णिमा एवं श्रद्धालुओं के सकुशल स्नान के दृष्टिगत, यातायात व्यवस्था, पार्किंग स्थल को लेकर बैठक हुई। इस दौरान पांटून पुलों को केवल पैदल प्रयोग के लिए कहा गया।

मीडिया व अन्य संस्थाओं के वाहनों को पास के माध्यम से मेला क्षेत्र में आने-जाने के निर्देश दिए गए। शहर के रूट डायवर्जन, शटल बस संचालन एवं संगम तट पर अतिरिक्त पीएसी बल, सीएपीएफ की तैनाती को कहा गया। बैरिकेडिंग को दुरुस्त करने के साथ ही घाटों पर पुआल बिछाने के निर्देश दिए गए।

प्रवेश मार्गों पर जाम की स्थिति न उत्पन्न हो, इसके लिए विशेष रणनीति बनाई गई। परेड समेत मेला के कई मार्गों व पांटून पुलों को वन-वे रखा जाएगा। बैठक में एडीजी जोन प्रयागराज भानु भास्कर, मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज तरुण गाबा, आइजी रेंज प्रेम गौतम, मेलाधिकारी विजय किरन आनंद, डीआइजी महाकुंभ वैभव कृष्ण, एसएसपी महाकुंभ राजेश द्विवेदी मौजूद रहे।

वहीं प्रयागराज जंक्शन पर यात्रियों का क्रास मूवमेंट न हो इसके लिए रेलवे प्रशासन शुक्रवार से पुनः वनवे सिस्टम लागू कर रहा है। शुक्रवार सुबह आठ बजे से यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। प्रयागराज स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ अचानक बढ़ गई। इस दौरान रेलवे ने आपात प्लान भी लागू कर दिया है।

Next Story
Share it