होम्योपैथिक दवा व्यापारियों का बड़ा फैसला: 12 मई से मुगलसराय, वाराणसी और चंदौली में सप्ताह में एक दिन दुकानें रहेंगी बंद

ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चंदौली:मुगलसराय, वाराणसी और चंदौली जनपद के होम्योपैथिक दवा व्यापारियों ने एक ऐतिहासिक और सामूहिक निर्णय लेते हुए घोषणा की है कि 12 मई 2025 से प्रत्येक सप्ताह एक दिन उनकी दुकानें बंद रहेंगी। यह निर्णय रविवार को एक निजी होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लिया गया, जिसमें डीलर एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी और व्यापारी शामिल हुए।
प्रेस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता एसोसिएशन के उपाध्यक्ष शशि प्रकाश वार्ष्णेय ने की। इस अवसर पर नियाज अहमद, रियाज अहमद, अनुज वार्ष्णेय, वेद प्रकाश वार्ष्णेय, राजकुमार शर्मा, अजीत कुमार, विशाल जायसवाल, जय प्रकाश जायसवाल और अनुराग राज जैसे कई प्रमुख होम्योपैथिक दवा वितरक और विक्रेता उपस्थित रहे।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय व्यापारियों की सहमति और सहभाव से लिया गया है। इस साप्ताहिक अवकाश का उद्देश्य न केवल व्यापारियों को आराम का अवसर देना है, बल्कि उनके स्वास्थ्य और पारिवारिक जीवन को भी संतुलित बनाए रखना है।
एसोसिएशन ने सभी दवा विक्रेताओं से इस फैसले का सम्मानपूर्वक पालन करने की अपील की है ताकि एक समान व्यवस्था बनाई जा सके और बाजार में अनावश्यक प्रतिस्पर्धा से बचा जा सके। यह कदम ग्राहकों को भी साप्ताहिक रूटीन के अनुसार खरीदारी करने की आदत डालने में मदद करेगा।
व्यापारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि इस अवकाश से जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। आपातकालीन स्थितियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी, ताकि किसी मरीज को परेशानी न हो।डीलर एसोसिएशन भविष्य में इस फैसले के प्रभाव का आकलन करेगी और यदि आवश्यकता पड़ी तो इसमें आवश्यक संशोधन भी किया जा सकता है। इसके साथ ही अन्य जनपदों के व्यापारियों से भी संपर्क कर इस मॉडल को व्यापक रूप से लागू करने की योजना है।