Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > महाकुंभ-बिहार से प्रयागराज जा रही थी बस, गोरखपुर में डीसीएम से टक्कर- 13 घायल
महाकुंभ-बिहार से प्रयागराज जा रही थी बस, गोरखपुर में डीसीएम से टक्कर- 13 घायल
BY Janta28 Jan 2025 8:13 AM GMT
X
Janta28 Jan 2025 8:13 AM GMT
बिहार के पटना से श्रद्धालुओं से भरी बस महाकुंभ स्नान के लिए जा रही थी। इसी बीच सहजनवा के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
बिहार के पटना से श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज जा रही बस का सहजनवा में रात लगभग 2:30 बजे हो गई दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में 13 लोग घायल हो गए। सीहापार सीएचसी पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया। वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया था। बताया जा रहा है कि सभी घायल वापस घर निकल गए। बस ने सहजनवां कट के पास डीसीएम में पीछे से टक्कर मारी थी। हादसे में डीसीएम भी मौके पर ही पलट गई थी।
Next Story