Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

रात में खाना खाकर सोए, सुबह इस हाल में मिले परिवार के 13 लोग, मोहल्लेवाले रह गए दंग

रात में खाना खाकर सोए, सुबह इस हाल में मिले परिवार के 13 लोग, मोहल्लेवाले रह गए दंग
X

पीलीभीत के बरखेड़ा में फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के 13 लोगों की हालत बिगड़ गई। परिजनों का कहना है कि सोमवार रात सब्जी के साथ दाल खाने से हालत बिगड़ गई। मंगलवार सुबह परिवार के एक सदस्य के उठने पर अन्य बेहोशी की हालत में मिले। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। सूचना पर सीएमओ ने सीएचसी पहुंचकर भर्ती मरीजों की स्थिति को परखा। हालांकि, सभी हालत सामान्य है।


मामला बरखेड़ा क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 का है। वार्ड निवासी जहीर अहमद ने बताया कि सोमवार को उनकी बहन घर आईं हुईं थीं। इसके चलते रात होने पर उसके व उसके भाई कदीर अहमद के परिजनों ने रात में एक साथ खाना खाया। सभी ने आलू की सब्जी के अलावा दाल खाई थी। जहीर का कहना है कि उसने सिर्फ आलू की सब्जी ही खाई।


सुबह सभी बेहोश मिले

खाना खाने के कुछ देर बाद सभी लोग लेट गए। मंगलवार सुबह करीब सात बजे उसकी आंख खुली तो देखा कि घर के अन्य सभी लोग सो रहे थे। उसने सभी को जगाने की कोशिश की तो परिजन बेहोशी की हालत में दिखे। इसपर उसे तबीयत बिगड़ने की आशंका हुई। आसपास के लोगों को बुलाया और बेहोशी की हालत में परिजनों को नगर की सीएचसी लेकर भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उपचार शुरू किया।

जहीर अहमद ने दाल से फूड प्वाइजनिंग होने की आशंका जताई। सीएसची के चिकित्सक भी फूड प्वाइजनिंग का मामला ही बता रहे हैं। सूचना के बाद सीएमओ डॉ. आलोक शर्मा भी सीएचसी पहुंचे और भर्ती मरीजों की स्थिति को परखा। परिजनों से जानकारी जुटाकर चिकित्सकों को जरूरी निर्देश दिए।


तबीयत बिगड़ने वालों में आठ बच्चे समेत 13 लोग शामिल

जहीर अहमद ने बताया कि दाल खाने से हालत बिगड़ने वालों में उसके भाई कदीर अहमद (45 वर्ष) के अलावा तबस्सुम (40), फरनाज (13), रिफा (12), मोहम्मद अली (7), सगीर अहमद (35), सिमरन (35), आलिया (9), अरहान (7), जोहरा (7), फरहाना (35), अन्नु (6), अफसाना (10) की हालत बिगड़ गई थी।

सीएचसी बरखेड़ा के प्रभारी चिकित्सक डॉ. लोकेश गंगवार ने बताया कि सीएचसी पहुंचने पर सभी का उपचार किया गया। प्रारंभिक जांच में मामला फूड प्वाइजनिंग का लग रहा है। सभी की हालत सामान्य है।

Next Story
Share it