Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अपना दल एस ने महान समाज सुधारक संत गाडगे महाराज की 14वीं जयंती धूमधाम से मनाई

अपना दल एस ने महान समाज सुधारक संत गाडगे महाराज की 14वीं जयंती धूमधाम से मनाई
X


आशुतोष शुक्ल/जनता की आवाज

बभनान बस्ती - अपना दल एस ने रविवार को बभनान स्थित संत रविदास आश्रम पर अनुसूचित मंच के जिला सचिव राम गोपाल कन्नौजिया की अध्यक्षता में 19वीं सदी के महान समाज सुधारक संत गाडगे जी महाराज की 149वीं जयंती धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने संत गाडगे जी द्वारा किए गये कार्यों पर चर्चा करते हुए उनकी विचारधारा को आम जनमानस तक पहुंचाने का संकल्प लिया ।

जयंती समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शिक्षक मंच के प्रदेश सचिव इन्द्रजीत प्रजापति ने कहा कि संत गाडगे जी मानवता के सच्चे हितैषी एवं सामाजिक समानता के द्योतक थे। संत गाडगे जी ने अपने जीवन, विचार एवं कार्यों के माध्यम से समाज एवं राष्ट्र के सम्मुख अनुकरणीय आदर्श प्रस्तुत किया। संत गाडगे ने अपने जीवन काल में लगभग 60 संस्थाओं स्कूल, धर्मशाला, गौशाला, छात्रावास, अस्पताल, विश्रामालय, वृद्ध आश्रम आदि का निर्माण कराया।

प्रदेश महासचिव राम सिंह पटेल ने कहा कि गाडगे बाबा आजीवन सामाजिक अन्यायों के खिलाफ संघर्षरत रहे तथा अपने समाज को जागरूक करते रहे। उन्होंने सामाजिक कार्य और जनसेवा को ही अपना धर्म बना लिया था। वे व्यर्थ के कर्मकांडों, मूर्तिपूजा व खोखली परम्पराओं से दूर रहे। जाति प्रथा और अस्पृश्यता को बाबा सबसे घृणित और अधर्म कहते थे।संत गाडगे जी गौतम बुद्ध की तरह पीड़ित मानवता की सहायता ,समाज सेवा के लिए गृहत्याग किया। कार्यक्रम का संचालन अब्बास खान ने किया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजमणि पटेल, सांस्कृतिक मंच के जिलाध्यक्ष मोहित पटेल, श्रमिक मचं के जिलाध्यक्ष संतराम पटेल, विधानसभा अध्यक्ष कप्तानगंज राम चन्द्र पटेल, श्रवण कन्नौजिया, प्रमोद कुमार पाल, राम भरोस चौरसिया, कमलेश वर्मा, आशीष पटेल, राम बहाल, हितकारी सिंह, चन्द्रशेखर कन्नौजिया, तिलकराम कनौजिया, लवकुश कनौजिया, संतोष कनौजिया, राजदेव, शिवम जायसवाल, राम सुधि चौधरी, दिलीप चौधरी, दिनेश पटेल आदि मौजूद रहे।

Next Story
Share it