डीडीयू - गया - मानपुर रेलखंड पर होगा स्पीड ट्रायल, 160 किमी प्रति घंटे की गति से दौड़ेगी ट्रेन, जनसामान्य को चेतावनी जारी...

ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चंदौली/डीडीयू नगर: खबर जनपद चंदौली से है जहां पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत डीडीयू - गया - प्रधानखाटा ( धनबाद) रेलखंड में रेल परिचालन की 160 किमी प्रतिघंटा की अधिकतम गति क्षमता तक वृद्धि हेतु अवसंरचना उन्नयन का कार्य किया जा रहा है। इस क्रम में आज डीडीयू मंडल के अंतर्गत डीडीयू - गया - मानपुर रेलखंड में एक स्पेशल ट्रायल किया जाएगा। इस दौरान ट्रायल की अधिकतम सीमा 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से की जाएगी। रेलवे महकमा ने इस दौरान जनसामान्य को रेलवे लाइन से दूर रहने के निर्देश जारी किए हैं।
रेलवे प्रशासन डीडीयू नगर ने निर्देश जारी करते हुए बताया है कि डीडीयू मंडल के अंतर्गत डीडीयू - गया - मानपुर रेलखंड में 160 किमी प्रति घंटा पर दोनों ओर से प्रस्तावित स्पीड ट्रायल के मद्देनजर आज दिनभर रेलवे ट्रैक से पर्याप्त सुरक्षात्मक दूरी बनाए रखें। रेलवे प्रशासन ने जनसामान्य से अपील कि है की सभी जनसामान्य रेललाइन के निकट ना जाएं तथा मवेशियों को भी रेल लाइन से दूर रखें। सभी समपार फाटक पर सभी संकेतों एवं निर्देशों का पालन अवश्य रूप से अमल में लाएं। स्टेशनों पर सभी लोग एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक जाने के लिए उपलब्ध फूट ओवरब्रिज का प्रयोग करें साथ ही सभी संरक्षा नियमों का पालन करें। यदि इस दौरान किसी प्रकार की दुर्घटना होती है तो इसके लिए रेल प्रशासन जिम्मेवार नहीं होगा।