Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

काशी में सड़क सुरक्षा माह: निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर और जागरूकता अभियान, 173 वाहनों चालकों का हुआ नेत्र परीक्षण...

काशी में सड़क सुरक्षा माह: निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर और जागरूकता अभियान, 173 वाहनों चालकों का हुआ नेत्र परीक्षण...
X


ओ पी श्रीवास्तव,संवाददाता

वाराणसी: जनपद वाराणसी के डाफी टोल प्लाजा पर एनएचएआई और परिवहन विभाग के सौजन्य से सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर और जागरूकता माह का आयोजन किया गया। इस दौरान कुशल चिकित्सकों की देख रख में 173 वाहन चालकों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया। चिकित्सकों की टीम ने वाहन चालकों को निःशुल्क दवा और चश्मा वितरित किया। साथ ही सभी वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा संबंधी विषयक पर विस्तृत जानकारी दी गई।

बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सहयोग से डाफी टोल प्लाजा एनएच 19 पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 173 वाहन चालकों और परिचालकों के स्वास्थ्य और आंखों की जांच कुशल चिकित्सकों द्वारा की गई। इस दौरान निशुल्क चश्में, दवाईयां और लंच पैकेट वितरित किए गए।

इस दौरान एआरटीओ मनोज वर्मा द्वारा सभी वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बाबत विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान उन्होंने वाहन चालकों से सड़क यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने की अपील की। कहा - सरकार सड़क हादसों में कमी लाने को लगातार प्रयत्नशील हो अभियान चला रही है, इसलिए यातायात नियमों का पालन आवश्यक है। जिससे परिवार सुरक्षित रहे। वहीं एनएचआई के पी डी आर के वर्मा द्वारा हाई टेक्नोलॉजी युक्त रक्षक एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

कार्यक्रम में एनएचएआई के प्रोजेक्ट डारेक्टर आर के वर्मा, सेफ्टी एंड कारीडोर विभाग की टीम, एम्बुलेंस टीम और पेट्रोलिंग स्टाफ उपस्थित रहे।

Next Story
Share it